*विकास के लिए वजन किया कम! 32 किलो वजन घटाकर सांसद ने मंत्री से लिए 2300 करोड़, गडकरी ने दिया था चैलेंज, सांसद ने कर दिखाया*
उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया को अपना वजन घटाने पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से एक और सौगात मिल गई है. उनके संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए 2300 करोड़ रुपए की योजनाओं को मंजूरी दे दी.
दरअसल, गडकरी ने 23 फरवरी 2022 को फिरोजिया को चैलेंज दिया था कि वो अपना वजन कम करें, जितने किलो वजन घटाएंगे उतने हजार करोड़ रुपए शहर के विकास के लिए दिए जाएंगे. इसके बाद फिरोजिया शरीर से चर्बी घटाने में जुट गए. महज तीन महीने में ही उन्होंने 12 किलो और सात महीने में 32 किलो वजन कम कर लिया.
गडकरी ने भी अपना वादा निभाया. वे 32 हजार करोड़ रुपए में से 2300 करोड़ रुपए मंजूर कर चुके हैं. फिरोजिया ने बताया कि जब चैलेंज मिला तब उनका वजन 130 किलो था. क्षेत्र के विकास की बात आई तो वजन कम करने की ठान ली. उनका कहना है कि उनके वजन घटाने में पत्नी और बेटी का सबसे बड़ा योगदान है. उन्होंने उसकी डाइट का ख्याल रखा और लगातार वर्कआउट के लिए प्रेरित किया.