विद्युत कनेक्शन नही मिलने पर 25 पीड़ित परिवारों ने राष्ट्रीय सवर्ण परिषद से लगाई गुहार
हाथरस सदर क्षेत्र में कुशवाह कोलोनी के नाम से एक मौहलला है जहां के वाशिंदो को विद्युत विभाग द्वारा विद्युत कनेक्शन नहीं दीये जाने का आरोप, यह परिवार दर्जनों चक्कर विद्युत अधिकारियों के लगा चुके हैं लेकिन इनकी समस्या समाधान नही हुआ,वही पीड़ित परिवारों द्वारा कनेक्शन के नाम पर 40 हजार रुपये मांगने का भी जिम्मेदारों पर आरोप लगया है, जब इन परिवारों की कही सुनवाई नहीं हुई तो सभी परिवार राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के अध्यक्ष पंडित पंकज धबरिया से आकर मिले और अपनी समस्या बता कर विद्युत कनेक्शन करवाने की मांग की है, वही परिषद के अध्यक्ष द्वारा तत्काल विद्युत अधिकारियों से बात की गई और सभी परिवारों को जल्द से जल्द समस्या समाधान का आश्वासन दिया गया, वही उनका कहना है अगर विभाग ने इन परिवारों को कनेक्शन नहीं दिए गए तो फिर आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा ।