Home देश सड़कों पर आड़े तिरछे खड़े बड़े वाहनों से आए दिन हो रहे हादसे, लग रहा जाम

सड़कों पर आड़े तिरछे खड़े बड़े वाहनों से आए दिन हो रहे हादसे, लग रहा जाम

सड़कों पर आड़े तिरछे खड़े बड़े वाहनों से आए दिन हो रहे हादसे, लग रहा जाम

विशाल भारद्वाज

लखीमपुर खीरी ।  नगर की मुख्य सड़कों पर वाहनों की कतार लग आड़े तिरछे खड़े बड़े वाहनों की वजह से जाम जैसे हालत हो जाते है इसी बीच सड़क पर चल रहे आम लोग इन वाहनों के चपेट में आकर गंभीर घायल हो जाते हैं पुलिस प्रशासन की बात की जाए तो गश्त के दौरान तमाम छोटे वाहनों के चालान तो कर दिया जाता है उन वाहनों को छोड़ दिया जाता है जो नो एंट्री तथा सड़कों पर आड़े टेढ़े खड़े सभी के लिए मुसीबतें खड़ी कर रहे होते हैं उसकी भी बड़ी वजह है कि कोई ना कोई रसूख व पावर का विभागों को हवाला मिल जाता है तभी तो पुलिस महकमा छोटे छोटे वाहनों का चालान कर विभागों को गुड वर्क दिखा देते हैं।

छोटे से नगर में रिक्शा आवागमन करने में खड़ी कर रहे बड़ी मुसीबत

इन दिनों मुख्य मार्गो पर ई रिक्शा की बाढ़ सी आ गई है आपको बता दें की सड़कों पर सबसे व्यस्त जगहों पर दर्जनों ई रिक्शा सवारियों की लालसा में खड़े रहते हैं यही नहीं ई रिक्शा को चलाने वाले बिना अनुभव के युवा  व बच्चे शामिल हैं जिनकी वजह से रोजाना सवारी और चालक हादसे का शिकार हो रहे शनिवार की सुबह करीब 10 बजे पुराने बस अड्डे पर सिलेंडर से भरी खड़ी गाड़ी में ई रिक्शा चालक ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि आस-पड़ोस के लोग मौके पर दौड़ पड़े और देखा कि ई रिक्शा चालक का सर फूटा और उसके अंदर बैठी महिला के सर टकराने से गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई तभी आसपास के लोगों की मदद से पलिया सीएससी पहुंचाया गया क्षेत्र के लोगों का कहना है की ई रिक्शा चालकों के अनुभव व इनके लिए किसी जगह पर व्यवस्था की जाए जिससे लोगों को राहत मिल सके और आवागमन में बाधित ना हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here