A Unit Of Tejas Enterprises
A Unit Of Tejas Enterprises
spot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशसीएम योगी बोले- अफसर न सुनें तो बेझिझक मुझे बताना, जरूरतमंदों के...

सीएम योगी बोले- अफसर न सुनें तो बेझिझक मुझे बताना, जरूरतमंदों के लिए पक्के आवास को लेकर बड़ा ऐलान

Pragati Bhaarat:

सीएम योगी बोले- अफसर न सुनें तो बेझिझक मुझे बताना, जरूरतमंदों के लिए पक्के आवास को लेकर बड़ा ऐलान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन जरूरतमंदों को अभी तक पक्का मकान नहीं मिल पाया है, उन्हे प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के दायरे में लाकर पक्के आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाए.

लखनऊ में जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, योगी ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिया. जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने 200 से अधिक लोगों से मुलाकात की.

‘आप सबको चिंता करने की जरूरत नहीं है’
बयान के मुताबिक,मुख्यमंत्री ने फरियादियों से कहा, ‘आपकी हर समस्या का समयबद्ध, पारदर्शी एवं संतोषजनक तरीके से निस्तारण किया जाएगा. आप सबको चिंता करने की जरूरत नहीं है. अगर अधिकारी आपकी समस्या के निस्तारण में हीलाहवाली करते हैं, तो मुझे बेझिझक बताएं. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.’

बयान के अनुसार, योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन जरूरतमंदों को अभी पक्का मकान नहीं मिल पाया है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के दायरे में लाकर पक्के आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाए.

‘अधिकारी जन कल्याण के कार्यों को हमेशा प्राथमिकता पर रखें’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘राजस्व और पुलिस से संबंधित मामलों में प्रभावी कार्रवाई हो. जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को कड़ा सबक सिखाया जाए. अधिकारी जन कल्याण के कार्यों को हमेशा प्राथमिकता पर रखें और हर पीड़ित की समस्या का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें.’

मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर गौर करते हुए संबंधित अधिकारियों को मामलों के त्वरित, गुणवत्तापूर्ण एवं संतोषजनक निस्तारण के निर्देश दिए. उन्होंने संपत्ति पर जबरन कब्जा किए जाने संबंधी शिकायतों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने को कहा.

योगी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं को गंभीर और संवेदनशील होकर सुनें तथा उनका त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें, जिससे किसी को भी परेशान न होना पड़े. उन्‍होंने कहा कि हर जरूरतमंद को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments