Home देश सीमा पार कर नोएडा पहुंची एक और ‘सीमा हैदर’, भारतीय पति के साथ रहने की जिद पर अड़ी

सीमा पार कर नोएडा पहुंची एक और ‘सीमा हैदर’, भारतीय पति के साथ रहने की जिद पर अड़ी

0
सीमा पार कर नोएडा पहुंची एक और ‘सीमा हैदर’, भारतीय पति के साथ रहने की जिद पर अड़ी

Pragati Bhaarat:

पाकिस्तान (Pakistan) से भारत के ग्रेटर नोएडा पहुंचीं सीमा हैदर (Seema Haider) का मामला अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है कि इस बीच बांग्लादेश से एक और महिला अपने बच्चे को लेकर नोएडा (Noida) पहुंच गई है. महिला पिछले 8 दिनों से नोएडा में है. बांग्लादेश (Bangladesh) से आई महिला का आरोप है कि नोएडा के एक शख्स ने उससे निकाह किया. फिर तीन साल तक वो बांग्लादेश में साथ रहे. लेकिन अब वो उसे छोड़कर नोएडा वापस आ गया है.

सौरभ के प्यार में सानिया आईं भारत

जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश से नोएडा आई महिला का नाम सानिया अख्तर (Sania Akhtar) है. वह अपने बच्चे के साथ भारत आई हैं. सानिया अख्तर का दावा है कि नोएडा के सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwari) ने उससे शादी की. उन दोनों का एक बच्चा भी है, जिसको लेकर सानिया अपने पति के साथ रहने आई है.

बांग्लादेश में हुई थी शादी

सानिया अख्तर का आरोप है कि नोएडा के रहने वाले सौरभकांत तिवारी पहले बांग्लादेश में जॉब करता था. वहां उन दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. इसके बाद सौरभ ने सानिया से मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह कर लिया. बांग्लादेशी महिला सानिया का कहना है कि सौरभ तिवारी ने मुस्लिम धर्म अपना लिया था. लेकिन जब वो प्रेग्नेंट हुई तो सौरभ ने कहा कि उसे भारत वापस जाकर कुछ जरूरी काम करने हैं और फिर वो वापस आ जाएगा. जिसके बाद सौरभ भारत आया और वापस नहीं लौटा.

डिटेन की गईं सानिया

सानिया के मुताबिक, भारत आकर सौरभ ने अपने सारे नंबर बंद कर लिए, जिससे उनका संपर्क नहीं हो पा रहा था. सीमा हैदर का मामला देखने के बाद उसकी हिम्मत बढ़ गई और वह वीजा लेकर भारत आ गई. जब सानिया अख्तर नोएडा पहुंचीं तो पुलिस ने उन्हें डिटेन कर लिया. फिलहाल सानिया अख्तर को सेक्टर-62 में स्थित एक डिटेंशन सेंटर में रखा गया है.

गौरतलब है कि नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की वीमेन सेल ने सौरभ तिवारी और सानिया के बीच समझौता कराने की कोशिश की. सानिया का कहना है कि उसे सौरभ के साथ रहना है, चाहे वो बांग्लादेश चले या फिर यहीं नोएडा में रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here