हाथरस, 25 मई 2025
जिले के विभिन्न इलाकों में करंट लगने की तीन अलग-अलग घटनाओं में दो मासूम बच्चियों सहित कुल पांच लोग झुलस गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर उसे उच्च उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है।
सासनी में ट्रैक्टर में आया करंट, दो झुलसे
सासनी थाना क्षेत्र के गांव हड़ौली में ट्रैक्टर की मरम्मत के दौरान करंट लगने की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी सीटू उर्फ सतेंद्र पुत्र सुरेशपाल अपने ट्रैक्टर के ऑल्टीनेटर में तकनीकी कार्य कर रहे थे। इसी दौरान 12 वर्षीय देव पुत्र रवि भी उनके पास मौजूद था। अचानक ट्रैक्टर में करंट दौड़ गया, जिससे दोनों झुलस गए। ग्रामीणों ने तत्काल दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में सीटू को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।
चंदपा क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया युवक
चंदपा क्षेत्र के अल्हैपुर गांव में शुक्रवार देर रात एक और हादसा हुआ, जहां साकिब अली पुत्र मंजूर अली बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गया। घटना उसके घर के पास हुई, जहां से हाईटेंशन लाइन गुजरती है। परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है।
इगलास में दो मासूम बच्चियां करंट से झुलसीं
अलीगढ़ जनपद के इगलास थाना क्षेत्र के गांव गोपाल नगला में घर की छत पर खेल रहीं दो मासूम बच्चियों को करंट लग गया। जानकारी के अनुसार, छह साल की आयशा पुत्री इसरार और ढाई साल की आतिफा पुत्री शान मोहम्मद छत पर खेल रही थीं, तभी पास से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की लाइन के संपर्क में आ गईं। दोनों को परिजनों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सतर्कता
जिले में एक ही दिन में करंट से जुड़े कई हादसों के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन सतर्क हो गया है। डॉक्टरों की टीम को अलर्ट मोड में रखा गया है, वहीं बिजली विभाग को भी संभावित खतरों को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं।