Home उत्तर प्रदेश हाथरस हाथरस-धान खरीद में प्रगति लाने हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने किया निरीक्षण

हाथरस-धान खरीद में प्रगति लाने हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने किया निरीक्षण

0
हाथरस-धान खरीद में प्रगति लाने हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने किया निरीक्षण

*हाथरस-धान खरीद में प्रगति लाने हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने किया निरीक्ष

जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद में धान खरीद में प्रगति लाने हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी, शिशिर कुमार द्वारा क्रय संस्था खाद्य विभाग एवं भारतीय खाद्य निगम के अन्तर्गत संचालित सरकारी धान क्रय केन्द्र-नवीन मण्डी स्थल, हाथरस मण्डी का निरीक्षण किया गया। धान क्रय केन्द्र प्रभारी क्रमशः श्री राजीव कुमार वर्मा, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी (मो0न0-8630595582) तथा श्री योगेश शैनी, तकनीकी सहायक (मो0न0-9760779200) उपस्थित मिले। धान क्रय केन्द्र नवीन मण्डी स्थल, हाथरस मण्डी (खाद्य विभाग) पर अब तक 16 कृषकों से 1236.00 कुं0 धान खरीद की गयी है। खरीेदे गये धान के सापेक्ष 1101.20 कुं0 धान केन्द्र से सम्बद्ध मिल मै0 नारायण टैªडर्स, चिन्ता की गढ़ी, हाथरस को प्रेषित कर दिया गया है तथा 01 लॉट सी0एम0आर0 उक्त सम्बद्ध मिल से भारतीय खाद्य निगम डिपो, हाथरस को प्रेषित हो चुकी है जिसके सापेक्ष केन्द्र प्रभारी की लॉगिन आई0डी0 से बिलिंग भी कर दी गयी है। केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि अवशेष सी0एम0आर0 को ससमय प्रेषित करायें तथा केन्द्र पर कृषक द्वारा विक्रय हेतु लाये गये धान को प्राथमिकता से क्रय करना सुनिश्चित करें।
धान क्रय केन्द्र नवीन मण्डी स्थल, हाथरस मण्डी (भारतीय खाद्य निगम) पर अब तक 442.80 कुं0 धान 09 कृषकों से की गयी है। किसानों से क्रय किया गया धान केन्द्र पर सुरक्षित भण्डारित है। भुगतान शत-प्रतिशत कराया जा चुका है। केन्द्र से सम्बद्ध चावल मिल, में0 नारायण ट्रेडर्स, चिन्ता की गढ़ी, हाथरस द्वारा 01 अग्रिम लॉट सी0एम0आर0 भी प्रेषित कर दिया गया है। धान क्रय केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि सम्बद्ध चावल मिल को 01 अग्रिम लॉट सी0एम0आर0 के सापेक्ष धान प्रेषण करना सुनिश्चित करे जिससे केन्द्र पर भण्डारण में असुविधा न हो।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने अवगत कराया कि खरीद नीति (यथा संशोधित) में कृषक पंजीकरण हेतु जनपद की उत्पादकता का 150 प्रतिशत तक बेची जाने वाली मात्रा को अनुमन्य किया गया है। पूर्व में यह सीमा 120 प्रतिशत थी। अतः उक्त के क्रम में कृषक हित मे ऐसे समस्त कृषक पंजीकरण, जिनसे अभी खरीद नही हुई है, को पुनः सत्यापन हेतु उपलब्ध करा दिया गया है। साथ ही कृषक का खाता पी0एफ0एम0एस0 पोर्टल पर लंबित अथवा अमान्य प्रदर्शित होने की दशा में कृषक को सम्बन्धित बैंक में जाकर अपना आधार नम्बर बैंक खातें से लिंक कराना होगा तथा यह सुनिश्चित करना पडेगा कि बैंक द्वारा उनके खाते को NPCI mapper से अद्यतन कर दिया गया है।
अब तक जनपद में 427 कृषकों से कुल 3027.35 मी0टन धान की खरीद की जा चुकी है जो निर्धारित लक्ष्य का 77.62 प्रतिशत है। जनपद में धान विक्रय हेतु कुल 901 पंजीयन के सापेक्ष 755 पंजीयन का सत्यापन उप जिलाधिकारियों के लॉगिंन आई0डी0 से किया जा चुका है।
धान क्रय से सम्बन्धित शिकायत एवं उसके निस्तारण हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय पर कन्ट्रोल रूम संचालित है जिसमें हेल्पलाईन नम्बर-8868808133 एवं 9410043489 क्रियाशील हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here