Home उत्तर प्रदेश हाथरस हाथरस पुलिस गेट द्वारा घर से लापता हुए मासूम बच्चों को मात्र 7 घंटे में सकुशल बरामद करके बच्चे को परिवारजनों के किया सुपुर्द

हाथरस पुलिस गेट द्वारा घर से लापता हुए मासूम बच्चों को मात्र 7 घंटे में सकुशल बरामद करके बच्चे को परिवारजनों के किया सुपुर्द

0
हाथरस पुलिस गेट द्वारा घर से लापता हुए मासूम बच्चों को मात्र 7 घंटे में सकुशल बरामद करके बच्चे को परिवारजनों के किया सुपुर्द

*”ऑपरेशन मुस्कान”*थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए मात्र 07 घंटे के अन्दर लापता हुए मासूम बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया, परिजनो ने हाथरस पुलिस का किया “धन्यवाद”।*

अवगत कराना है कि कल दिनांक 26.11.2021 को थाना हाथरस गेट पर रेखा पत्नी स्व0 विष्णु कुशवाहा निवासी रंगा पाठक की बगीची थाना हाथरस गेट द्वारा सूचना दी कि मेरा पुत्र शौर्य उर्फ पशु (उम्र 10 वर्ष) घर से नाराज होकर कही चला गया है, बहुत ढूंढने पर भी नही मिला है । सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल द्वारा प्रभारी निरीक्षक हाथरस गेट को शीघ्र बच्चे की तलाश कर सकुशल बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया । जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक हाथरस गेट द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र की कोबरा मोबाइल को सतर्क किया गया तथा सभी चौकी इंचार्ज को लापता हुए बच्चे की तलाश हेतु लगाया गया । थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा तत्काल बच्चे की तलाश हेतु शहर के मोहल्लों, बस स्टैंड, ढाबों, रेलवे स्टेशनों व बाजार आदि मे बच्चे का फोटो दिखाकर लोगो से जानकारी का प्रयास किया गया तथा सोशल मीडिया सैल के माध्यम से विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में भी उक्त बच्चे की फोटो को प्रसारित कराया गया । इसके अतिरिक्त थाना हाथरस गेट पुलिस व थाना क्षेत्र मे गश्त कर रहे कोबरा मोबाइल व चौकी प्रभारियों द्वारा तत्काल लापता बच्चे को थाना क्षेत्र के इग्लास अड्डा,मौहल्ला रमनपुर, कैलाश नगर, श्रीनगर, किला रेलवे स्टेशन,नगर पालिका,दाउजी मंदिर,बाग्ला कॉलेज ग्राउंड, गौशाला रोड आदि स्थानो पर गहनता से तलाश की गई तथा R/T के माध्यम से भी आस पास के जनपदो को बच्चे की तलाश हेतु तत्काल सतर्क किया गया तथा आसपास के बार्डर में लगने वाले थानों मे भी फोन द्वारा अवगत कराया गया ।

उक्त के परिणामस्वरूप क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक हाथरस गेट एवं चौकी प्रभारी फैक्ट्री एरिया द्वारा मय पुलिस टीम एवं सोशल मीडिया सैल जनपद हाथरस की त्वरित कार्यवाही से थाना प्रभारी हाथरस गेट द्वारा बच्चे को मात्र 07 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।

हाथरस पुलिस के इस सराहनीय कार्य की शहर-वासियों द्वारा पुलिस की भूरी-भूरी प्रसंशा की जा रही है तथा परिजनों द्वारा बच्चे को सकुशल अपने संरक्षण में ले लिया गया है । लापता बच्चे के मिलने पर परिवारीजनों द्वारा “हाथरस पुलिस के कार्य की भूरि-भूरि प्रशसा करते हुए धन्यवाद” प्रकट किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here