*हाथरस:- सड़क नहीं तो वोट नहीं*
सासनी ब्लॉक के गांव बिलखौरा खुर्द के ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन।
10 वर्षों से टूटी पड़ी सड़क पर नहीं गया किसी भी सरकार का कोई ध्यान, ग्रामीणों में भारी आक्रोश।
दो दर्जन से अधिक लोगों ने कलेक्ट्रेट पर किया धरना-प्रदर्शन एसडीएम मनोज कुमार को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।
ग्रामीणों ने बताया कि एन०एच० 93 से बिलखौरा खुर्द से होकर बिलखौरा कलॉ तक लगभग २ किलोमीटर तक सडक बिल्कुल जर्जर हालत में पिछले २० वर्ष से पडी है। जिसको लेकर हम ग्रामीण विधायक से लेकर सांसद व लोक निर्माण विभाग तक जर्जर पड़ी सड़क के मरम्मती करण के लिए मिल चुके हैं। जिसमें हम ग्रामीणों को यही जवाब मिलता है कि यह सड़क हमारी निधि में नहीं आती है।
जिसके कारण हम सभी ग्रामीणों ने यही निर्णय लिया है कि अगर हमारी इस समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण नहीं हुआ तो हम समस्त ग्रामीण आने वाले विधानसभा चुनाव का पूर्ण रुप से बहिष्कार करेंगे।व साथ ही बिलखौरा खुर्द व विलखौरा कलॉ के ग्रामीणों ने प्रशासन से भी अपील की है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हमारे दोनों गांवों में कोई भी बूथ ना बनाया जाये।