*01 दिसंबर 2021 के मुख्य सामाचार*
🔸‘ओमीक्रोन’ का खतरा बढ़ा, मुंबई आने वाले यात्रियों को 7 दिन रहना होगा क्वारंटीन, RT-PCR टेस्ट भी अनिवार्य
🔸महाराष्ट्र में विदेश से आए 6 लोग कोरोना संक्रमित, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल
🔸कांग्रेस और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के बीच गठबंधन तय, राहुल गांधी से मिले विजय सरदेसाई
🔸केरल में कोरोना के 4,723 नए मामले, 19 और मरीजों ने तोड़ा दम
🔸‘ओमीक्रोन’ के खतरे के बीच गुजरात के इन 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू 10 दिसंबर तक बढ़ा
🔸नई जानकारी में खुलासाः ‘ओमीक्रोन’ बचाव शुरू होने से काफी पहले व्यापक रूप से फैल गया
🔸ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे से निपटने को भारत में भी लगेगी बूस्टर डोज! सरकार कर रही मंथन
🔸कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमीक्रोन पर टीका प्रभावी नहीं, इसके कोई प्रमाण नहीं : ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
🔸पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात करने जा रहे हैं।
🔸अमित शाह का राजस्थान दौरा, भारत-पाकिस्तान सीमा पर जवानों के साथ रात गुजारेंगे गृह मंत्री
🔸सरकार ने किसानों ने MSP पर कमेटी बनाने के लिए मांगे 5 नाम, 4 दिसंबर को होगी किसानों की बैठक
🔸ट्विटर ने बिना सहमति के फोटो, वीडियो शेयर करने पर लगाई रोक
🔸मुंबई जिला सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने नवाब मलिक पर ठोका 1000 करोड़ का मानहानि का मुकदमा
🔸 *साइंस का अद्भुत चमत्कार हैं ये ‘जीवित रोबोट्स’, वैज्ञानिकों का दावा- ‘प्रजनन’ करने में सक्षम*
🔸चीन की हर हरकत पर रहेगी नजर… इंडियन आर्मी को मिले नए इजरायली Heron ड्रोन, लद्दाख सेक्टर में तैनात
🔸वापस नहीं होगा सांसदों का निलंबन, वेंकैया नायडू ने अमर्यादित आचरण करने वाले सांसदों के खिलाफ अपनाया कड़ा रुख
🔸कोरोना पूर्व से भी अधिक हुई विकास दर, दूसरी तिमाही के GDP में 8.4 फीसद की वृद्धि दर्ज
🔸करतारपुर साहिब में मॉडल के फोटो शूट पर भारत ने जताई आपत्ति, PAK राजनयिक तलब
🔸RBI के नियमों के बाद Google ने बदला नियम, 01 जनवरी से ऑनलाइन पेमेंट करने वालों की बढ़ सकती है दिक्कत!
🔸मुंबई में भारी बारिश, ओडिशा और आंध्र में चक्रवाती तूफान का खतरा
🔹विराट-धोनी को पीछे छोड़ रोहित और जडेजा ने मारी बाजी, किए गए सबसे महंगे रिटेन खिलाड़ी