*26 दिसंबर 2021 के मुख्य सामाचार*
🔸ओमिक्रॉन को लेकर पीएम मोदी का राष्ट्र को संबोधन, कहा- उत्साह के साथ-साथ यह सचेत रहने का भी समय
🔸 *अब 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन, मोदी बोले- 3 जनवरी से होगा टीकाकरण, 10 जनवरी से हेल्थ केयर वर्कर को बूस्टर डोज*
🔸महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे ओमीक्रोन के केस, दो नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 110 पहुंची
🔸केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में ‘भारत दर्शन’ पार्क का किया उद्घाटन, कर सकेंगे ऐतिहासिक इमारतों की प्रतिकृति का दीदार
🔸केंद्र सरकार की कृषि कानून वापस लाने की साजिश, कांग्रेस बोली- इस षडयंत्र को नहीं होने देंगे सफल
🔸सरकार लोगों को अच्छा लगे, ऐसे फैसले नहीं लेती, लोगों के लिए अच्छे फैसले लेती हैः अमित शाह
🔸राहुल-प्रियंका पर जमकर बरसीं स्मृति ईरानी, बोलीं- अमेठी के लोगों के साथ जरा कुछ भी हुआ तो ईंट से ईंट बजा दूंगी
🔸लुधियाना ब्लास्ट के दो दिन बाद बोले पीएम मोदी- देश पर आंच ना आए इसलिए एकजुटता जरूरी
🔸 *अब पुलिस की वर्दी पर लगेंगे खास कैमरे, अपराधियों की धरपकड़ और कार्रवाई होगी LIVE*
🔸पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम, पहाड़ों पर चार दिन तक भारी बर्फबारी का यलो अलर्ट, सर्द हवाओं से बढ़ेंगी मुश्किलें
🔸म्यांमार : काया प्रांत में 30 से ज्यादा लोगों को सेना ने मारा, जले शव बरामद
🔸लुधियाना जेल में हुई ब्लास्ट की प्लानिंग:BKU4 और गंगा बैरक में चीता की गगनदीप से मीटिंग, 3 माह में जेल से छूटे लोग राडार पर
🔸177 करोड़ का कालाधन मिला, कानपुर के कारोबारी के घर पैसा गिनने में अब भी जुटे 27 अफसर
🔸 पंजाब किसान संगठनों के चुनाव लड़ने के ऐलान पर संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा, एकजुटता बनी रहे
🔸देश में अब लगेगी 12-18 साल के बच्चों को वैक्सीन, DCGI से मिली भारत बायोटेक के covaxin को मंजूरी
🔸जम्मू-कश्मीर : अवंतीपुर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर
🔸असम: संशोधित मवेशी संरक्षण अधिनियम के तहत पुलिस की शक्तियां बढ़ाई गईं
🔸महाराष्ट्र: महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध पर मृत्युदंड देने वाले विधेयक को विधान परिषद की मंज़ूरी
🔸भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मंत्रियों ने दी पुष्पांजलि
🔹अंडर 19 एशिया कप : पाकिस्तान ने भारत को आखिरी गेंद पर हराया