एसडीएम व तहसीलदार को हटा दिया लेकिन लेखपाल को क्यों नहीं हटाया
शासन प्रशासन आखिर लेखपाल कैलाश वर्मा पर क्यों है महेरबान
सब एडिटर विशाल भारद्वाज
- लखीमपुर खीरी । एस डीएम चलें गए तहसीलदार चली गई नहीं गये तो लेखपाल कैलाश वर्मा क्योंकि लेखपाल महोदय पर एक माननीय की मेहरबानी है उन पर सब पर खबर का हुआ असर लेकिन कैलाश वर्मा के लिए न कोई नियम न कोई कायदा उनकी अपनी सेटिंग अपनी पकड़ जारी है कैलाश वर्मा इसी कारण जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं विभागीय सूत्रों ने बताया कि लेखपाल कैलाश वर्मा पूरे दस वर्षों से एक ही तहसील सदर में अंगद की तरह पैर जमाएं हुए बैठा है लेकिन लेखपाल महोदय पर शासन प्रशासन आखिर क्यों नहीं कर रहा कार्यवाही सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी लेखपाल कैलाश वर्मा जिसने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी हो या फिर कब्जा करना हो महोदय से मिलो पैसा फेको तमाशा देखो और हद तो तब कर दी लेखपाल कैलाश वर्मा ने जब एक पत्रकार से ही उत्तराधिकार बनाने के नाम पर दस नहीं बीस नहीं पूरे पचास हजार रुपये की डिमांड कर डाली पत्रकार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर लेखपाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई लेकिन आरोपी लेखपाल खुद अपनी ही शिकायत की खुद ही जांच कर रहा है और खुद ही रिपोर्ट लगा रहा है जो गलत है ।