Home राज्य उत्तर प्रदेश *दरोगा ने काटा चालान तो लाइनमैन ने काट दी पुलिस चौकी की बिजली*

*दरोगा ने काटा चालान तो लाइनमैन ने काट दी पुलिस चौकी की बिजली*

0
*दरोगा ने काटा चालान तो लाइनमैन ने काट दी पुलिस चौकी की बिजली*

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक अजीब तरह का मामला सामने आया है. यहां दरोगा ने बिजली विभाग के लाइनमैन की बाइक का चालान काट दिया, जिस पर गुस्साए लाइनमैन ने पुलिस चौकी की बिजली काट दी. और बिजली का केबल भी अपने साथ ले गया. अंधेरे में डूबे चेक पोस्ट को देखकर थानेदार ने अफसरों जानकारी दी. जिसके बाद बिजली विभाग के सीनियर अफसरों ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. बिजली न होने के कारण पुलिसकर्मियों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी. मामला सामने आने के बाद इलाके में चर्चा बनीं हुई है.

घटना सिरौली थाना क्षेत्र के हरदासपुर पुलिस चौकी की है. दरअसल, चौकी इंचार्ज वाहनों की चैकिंग कर रहे थे. इसी बीच बरसेर सब स्टेशन के लाइनमैन भगवान स्वरूप उर्फ पिंकी बाइक से आ रहा था. जानकारी के अनुसार, दरोगा मोदी सिंह ने लाइनमैन को रोक लिया और बाइक के कागज दिखाने को कहा. लाइनमैन ने पुलिसकर्मी से कहा, साहब, इस समय मोटरसाइकिल के कागज नही हैं. घर से लाकर दिखा दूंगा. लेकिन दरोगा मोदी सिंह नहीं माने और उन्होंने पिंकी की गाड़ी का 500 रुपये का चालान काट दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here