बड़े धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती, विभिन्न क्षेत्रों में पूजे गए आदि शिल्प के देवता
संवाददाता
लखीमपुर खीरी । वास्तु और शिल्प के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती के मौके पर शनिवार को विशेष पूजा पाठ हुआ घरों के साथ गैराजों और फैक्ट्रियों में भगवान की आराधना की गई मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से नई ऊर्जा मिलने के साथ ही कामकाज में आने वाली अड़चनें दूर हो जाती हैं शनिवार को देवताओं के शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई इस मौके पर भगवान विश्वकर्मा की आराधना की गई और जगह-जगह झांकियां भी सजाई गई घरों के साथ गैराजों और फैक्ट्रियों में हवन-पूजन के साथ प्रसाद वितरण किया गया जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा बड़े धूमधाम से संपन्न हुई चीनी उद्योग आई टी आई लोक निर्माण विभाग सहित कल कारखानों में पूजा पाठ किया गया अमीर नगर क्षेत्र के गाँव भोगियापुर में बडी धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती देव शिल्प की पूजा की गई मिस्त्री लोगों ने की पूजा अर्चना अपने अपने कारखानों में की पूजा अर्चना करके फिर उसके बाद मे प्रसाद वितरित किया गया गाँव के ही राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया की यह पूजा हमारे घरों में काफी समय से चली आ रही अब सब लोग एकत्रित होकर एक जगह करते हैं गाँव के ही सम्मानित लोग जैसे लालाराम शर्मा मथुरा प्रसाद शर्मा सोबरन लाल शर्मा रमाकांत शर्मा राजदुलारे शर्मा रामू शर्मा राजेश शर्मा आदि लोगों ने पूजा अर्चना की और देव शिल्पी से प्रार्थना की हैं।