*निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा 6 डिग्री टेंपरेचर की कड़कड़ाती ठंड में बांटे गए जरूरतमंदों को कंबल
मैं खुद पर गर्व नहीं अभिमान करता हूं,
छाती ठोक कर इंसानों वाला काम करता हूं,
नहीं देख सकता आंखों के सामने तड़पता किसी को,
इसीलिए ठंड में कंबल दान करता हूं|
इसी क्रम में निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार द्वारा कल रात पुनः एक बार शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर कंबल का वितरण किया गया। संस्था द्वारा कंबल के वितरण के लिए तीन टीमें बनाई गई जो शहर के विभिन्न हिस्सों में जाकर जिनमें आगरा रोड, अलीगढ़ रोड,मथुरा रोड,जलेसर रोड, इगलास अड्डा, कमला बाजार, सासनी गेट चौराहा, मैंडू रोड,आदि सभी शामिल है। इन स्थानों पर जो भी ठंड से परेशान व्यक्ति मिला उसे तत्काल प्रभाव से कंबल दिया गया। 6 डिग्री टेंपरेचर की ठंड में जो व्यक्ति सड़क पर ठिठुरता मिला और जब उसके तन पर निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा कंबल उड़ाया गया,जिन लोगों को कंबल मिले उन्होंने आंखों में आसूं भर कर पूरे दिल से निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार को खूब आशीर्वाद दिया, क्योंकि इस कड़कड़ाती ठंड में कंबल की अति आवश्यकता उन लोगों को थी। जिस बात को निस्वार्थ सेवा संस्थान ने पहचाना और उन तक कंबल पहुंचाए। अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष सड़कों पर कम ही लोग नजर आए। यह बात हमारे हाथरस के विकास की कहानी भी कहती है।
संस्था की ओर से उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल,हिमांशु गौड,,वैभव अग्रवाल,चंद्र प्रकाश अग्रवाल,प्रेम पोद्दार,ध्रुव कोठीवाल,रविंद्र सिंह,दीपांशु वार्ष्णेय, सुभाष उपाध्याय,वरुण अग्रवाल,निष्कर्ष गर्ग,आदि उपस्थित रहे तथा प्रशासन की ओर से एसआई नरेंद्र पाल तथा कॉन्स्टेबल सलमान,शुभम एवं अनुज यादव आदि उपस्थित रहे