हाथरस चंदपा गांव के प्रशांत भारद्वाज के पुत्र सैंकी भारद्वाज ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया है और कामयाबी हासिल की है सैंकी भारद्वाज को बचपन से ही फिल्मों में जाने का शौक था और मेहनत लगन से कामयाबी भी मिली जहां तीन मार्च को रिलीज होने वाली फिल्म दा एरा ऑफ 1990 में भूमिका निभाते नजर आएंगे
सैंकी जहां पिता प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि मुझे और परिवार को बहुत खुशी है हमारे परिवार को अपने पुत्र पर नाज है और मेरे गांव के लिए बहुत बड़ी बात है सैंकी जिस मुकाम पर पहुंचा है उसकी मेहनत है और यह गांव के लिए बहुत ही सम्मान की बात है सैकी ने अपनी पढ़ाई आगरा के दयाल बाग कौलेज से की और पढ़ाई के साथ साथ अपनी प्रतिभा और लगन को कम नहीं होने दिया और मुम्बई के लिए रूख कर लिया
जहां सुपर हीरो नागार्जुन और टाईगर श्राफ से मुलाकात की जहां अनुभव और लगन ने सैंकी को कामयाबी दिलाई और दोनों सुपर हीरो सैंकी की लगन और कलाकारी को देखते ही रह गए जहां दोनों कलाकारों ने सैंकी को आशीर्वाद दिया और फिल्म इंडस्ट्री में एक नौजवान का सपना साकार हुआ सैंकी की कामयाबी और मेहनत से परिजनों सहित गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है