Home उत्तर प्रदेश हाथरस हाथरस: अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन से फंसा कर खाते से निकाले हुए पैसे साइबर सेल ने करवाए वापस

हाथरस: अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन से फंसा कर खाते से निकाले हुए पैसे साइबर सेल ने करवाए वापस

0
हाथरस: अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन से फंसा कर खाते से निकाले हुए पैसे साइबर सेल ने करवाए वापस

*अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर बातो में फसाकर पीडित के खाते से निकाले गए ₹49000/- रूपये साइबर सेल टीम जनपद हाथरस द्वारा वापस कराये गये।*

अवगत कराना है कि दिनांक 24.11.2021 को आवेदक श्री रवीकान्त पुत्र श्री तेजपाल सिंह निवासी ग्राम शेखूपुर अजीत थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस द्वारा आनलाईन पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करायी थी कि आवेदक के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर बातो में फसाकर वादी के खाते से पेटीएम के माध्यम से 49,000/- रूपये निकाले गये थे ।

पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में प्राप्त शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए साइबर सेल टीम हाथरस की सक्रियता व प्रयास से उक्त प्रकरण में आवेदक श्री रवीकान्त पुत्र श्री तेजपाल सिंह उपरोक्त के कुल 49,000/- रूपये वापस कराये गये । रुपये वापस पाकर आवेदक श्री रवीकान्त उपरोक्त ने खुशी का इजहार करते हुये कार्यालय साईबर सैल हाथरस पहुँचकर हाथरस पुलिस को धन्यवाद कहा तथा साइबर सेल टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई ।

*साइबर सेल टीम हाथरस*:-
1. श्री चतर सिंह राजौरा प्रभारी साइबर सेल हाथरस ।
2. का0 166 अलोक कुमार साइबर सेल हाथरस ।
3. का0 310 मोहित कुमार साइबर सेल हाथऱस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here