Pragati Bhaarat:
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने अपने काम से टीवी की दुनिया में पहचान बनाई है। उन्होंने अपने काम के जरिए एक अलग मुकाम हासिल किया है। भारती की इस पॉपुलैरिटी के पीछे सालों की मेहनत शामिल है। कॉमेडी क्वीन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि लोगों ने उन्हें कई तरह से टारगेट किया है। उन्हें कई बार उनके शरीर को लेकर ट्रोल किया गया है, यहां तक कि इस मुकाम तक पहुंचने से पहले भी कई बार उनका मजाक बनाया गया है और लोग उन्हें अलग अलग नामों से पुकारते थे।
बॉडी शेमिंग को लेकर भारती ने कही यह बात
भारती सिंह ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि करियर के शुरुआती दिन काफी मुश्किल थे। उन्हें उस वक्त कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। उस दौरान अक्सर उनके शरीर को लेकर काफी कुछ कहा सुनना पड़ा था, लोग उन्हें कई नामों से पुकारा करते थे।
उन्होंने बताया कि कोई उन्हें मोटी, गेंडी, तो कोई हाथी कहता था। उन्होंने बताया कि वह इस को पूरी तरह से स्वीकार कर चुकी थी कि वह मोटी हैं। उन्होंने आगे कि कहा मैं किसी हलवाई की बेटी नहीं हूं, मैं तो मिडिल क्लास से भी नहीं हूं। मैं एक पुअर क्लास से आती हूं और मैं उसी तरह का खाना खाकर मोटी हो गई है तो क्या करूं? उन्होंने कहा कि वह हमेशा ही अपने मोटापे से खुश थीं और आज भी हैं और मैं जैसी हूं अच्छी हूं।
हर्ष के साथ शादी पर भी भारती हुईं थी ट्रोल
कॉमेडी क्वीन ने अपने पति हर्ष को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें हर्ष को एक दूसरे से प्यार हो गया था और इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था। उन्होंने बताया कि लोगों ने उन्हें उस वक्त भी ट्रोल किया था। लोगों के मुताबिक किसी भी मोटी लड़की को मोटे लड़के से ही शादी करनी चाहिए। उन्होंने इस बात पर आगे कहा कि मैं अच्छे से जानती हूं कि मैं मोटी हूं और यह मेरी लाइफ है फिर चाहे मैं किसी से भी शादी करूं।
साल 2017 में हर्ष संग की थी शादी
आपको बता दें कि भारती सिंह ने लेखक हर्ष लिंबाचिया से साल 2017 में शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो भारती अक्सर सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं।