A Unit Of Tejas Enterprises
A Unit Of Tejas Enterprises
spot_imgspot_imgspot_img
Homeराज्यरामनवमी जुलूस से पहले पुलिस का फ्लैग मार्च, आठ ड्रोन, 222 कैमरों...

रामनवमी जुलूस से पहले पुलिस का फ्लैग मार्च, आठ ड्रोन, 222 कैमरों से शोभायात्रा पर रखी जाएगी नजर

Pragati Bhaarat:

देश में गुरुवार यानि आज रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है। देश के कोने कोने में मनाए जाने वाले इतने बड़े उत्सव को आम आदमी शांति पूर्वक मना सके इसे लेकर पुलिस को बड़ी तैयारियां करनी पड़ती हैं। इसी के चलते हर बड़े त्योहार से पहले पुलिस अपराधियों की धरपकड़ तेज कर देती है, तो इसके साथ ही संवेदनशील जगहों पर गश्त भी बड़ा देती है ।

मध्यप्रदेश के खरगोन में भी बुधवार दोपहर आगामी रामनवमी के त्यौहार के चलते पुलिस ने बख्तरबंद वाहनों के काफिले के साथ फ्लैग मार्च निकाला। तो वहीं, देर रात जिले के दोनों आला अफसरों ने आरएएफ के बल के साथ शहर का पैदल भ्रमण कर आमजन से मुलाकात कर उन्हें समझाइश दी। शहर की मुख्य सड़कों और कॉलोनियों से होकर निकाले गए इस फ़्लैग मार्च से पुलिस ने राम नवमी के त्यौहार को शांति और सद्भावनापूर्ण तरीके से मनाने के लिए की गई अपनी योजना से आम आदमी को रूबरू करवाया। गौरतलब है कि पिछले साल रामनवमी पर्व पर ही निकाले गए एक जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद गहरा गया था, जिसके बाद शहर में कर्फ्यू लगाया गया था।

फ़्लैग मार्च में ये वाहन हुए शामिल
खरगोन में बुधवार दोपहर एसपी धर्मवीर सिंह अपनी पूरी फोर्स के साथ बख्तरबंद गाड़ियों का काफिला लेकर फ्लैग मार्च के रूप में शहर में निकले। शहर के कोतवाली परिसर से निकाला गया यह मार्च, पोस्ट ऑफिस से होकर मोहन टॉकीज, तालाब चौक, गौशाला मार्ग, संजय नगर, होकर मढ़ी से तालाब चौक से तवड़ी से ओरंगपुरा, बीटीआई रोड, बावड़ी, गायत्री मंदिर, डीआरपी लाईन से जैतापुर, गायत्री मंदिर से वापस कोतवाली में आकर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च में खरगोन कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा, खरगोन एसपी धर्मवीर सिंह के वाहनों के साथ साथ आरएएफ, एसटीएफ, एसएएफ की बख्तरबंद गाड़ियों के साथ ही पुलिस महकमे के सभी आला अधिकारियों के वाहन शामिल हुए।

8 ड्रोन, 222 कैमरे रखेंगे हर हरकत पर नजर
गुरुवार को खरगोन में रामनवमी पर्व पर निकाले जाने वाले जुलूस के लिए पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है। जिला प्रशासन द्वारा शहर के हर क्षेत्र में मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है। इसके अलावा पुलिस द्वारा जुलूस मार्ग पर 8 ड्रोन, 222 सीसीटीवी कैमरे, नगर में रेपिड एक्शन फोर्स के जवान, एसटीएफ, एसएएफ के जवान भी मौजूद रहेंगे। फ्लैग मार्च में आरएएफ के 8 बख्तरबंद वाहन, 4 वज्र और पुलिस अधिकारियों की गाड़ियां भी मौजूद रही।
विज्ञापन

देर रात पैदल भ्रमण पर निकले अधिकारी
खरगोन शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए देर रात जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, आरएएफ बल के साथ नगर के पैदल मार्च पर निकले। पैदल मार्च के दौरान कलेक्टर और एसपी लगातार नागरिकों से बात करते हुए उन्हें सोशल मीडिया की अफवाहों से बचने, सोशल मीडिया का उपयोग संभलकर करने की सीख भी देते रहे एवं संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर पुलिस के कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नम्बर पर सूचना देने का आव्हान भी करते रहे। तो वहीं शहर के पार्षदों से चर्चा कर उन्हें भी अपनी जिम्मेदारी निभाने को लेकर बात करते दिखे।

पिछले साल रामनवमी पर्व पर हो चुका है बड़ा दंगा
पिछले वर्ष रामनवमी पर्व पर ही निकाले गए एक जुलूस के दौरान शहर के तालाब चौक पर दो पक्षों के बीच दंगा हो गया था। जिसमें एक व्यक्ति की मौत के साथ ही लगभग 20 अन्य घायल भी हुए थे। घायलों में खरगोन एसपी भी शामिल थे। इसके साथ ही लगभग 30 मकानों और गाड़ियों में दंगाइयों ने आग लगाई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 175 लोगों को हिरासत में लिया था और 16 घरों के साथ ही 32 दुकानों पर प्रशासन ने बुलोडजर चलवाया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments