Home उत्तर प्रदेश हाथरस नगला बेलनशाह में गिरी मजदूर की छत, सभासद अजय राज ने शासन प्रशासन से की आर्थिक सहायता की मांग

नगला बेलनशाह में गिरी मजदूर की छत, सभासद अजय राज ने शासन प्रशासन से की आर्थिक सहायता की मांग

0
नगला बेलनशाह में गिरी मजदूर की छत, सभासद अजय राज ने शासन प्रशासन से की आर्थिक सहायता की मांग

*नगला बेलनशाह में मकान की छत गिरी, सभासद ने की आर्थिक सहायता की मांग*
आज प्रातः6 बजे करीब नगला बेलनशाह निवासी रेवती लाल पुत्र किशन लाल के मकान की छत भरभराकर गिर गई, जिसमें दो लोग गंभीर घायल हो गए । आपको बता दें नगला बेलनशाह निवासी रेवती लाल ठेला लगाकर मजदूरी कार्य करता है । सुबह करीब 6 बजे एक दम घर की छत भरभराकर गिर गई, जिसमें रेवती प्रसाद का पुत्र विजय व उसकी पत्नी कोमल घायल हो गई। वहीं परिवार के अन्य पांच लोग भगवान कि कृपा से वच गए । वहीं क्षेत्र वार्ड नंबर 21 के सभासद अजय राज ने पीड़ित परिवार के लिए शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि यह परिवार काफी गरीव व निर्धन है और गरीबी से जूझ रहा, आय का कोई साधन नहीं है । इस परिवार की आर्थिक मदद की जाए, जिससे कि पीड़ित परिवार को घर की छत मिल पाए ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here