Home देश Kabir Singh से भी ज्यादा कन्ट्रोवर्शियल होने वाली है Animal’, Sandeep Reddy Vanga का इंटरव्यू वायरल

Kabir Singh से भी ज्यादा कन्ट्रोवर्शियल होने वाली है Animal’, Sandeep Reddy Vanga का इंटरव्यू वायरल

0
Kabir Singh से भी ज्यादा कन्ट्रोवर्शियल होने वाली है Animal’, Sandeep Reddy Vanga का इंटरव्यू वायरल

Pragati Bhaarat:

रणबीर कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। दरअसल अभिनेता की फिल्म Animal का प्री टीजर रिलीज हो गया है। इसमें रणबीर कपूर धोती पहनकर जबरदस्त तरीके से कुल्हाड़ी चलाते नजर आ रहे हैं। प्री-टीजर में रणबीर का एक्शन अवतार फैंस को हैरान कर रहा है। संदीप वांगा रेड्डी के निर्देशन में बनी यह फिल्म देखकर दर्शक चौंकने वाले हैं। बता दें कि इस फिल्म का प्री टीजर रिलीज होने के बाद संदीप वांगा रेड्डी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि उनकी अगली फिल्म एनिमल में देखने को मिलेगा कि असली वॉयलेंस क्या होता है।

रणबीर कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म Animal में एक्शन गैंगस्टर ड्रामा देखने को मिलने वाला है। फिल्म का प्री-टीजर बीते दिन रिलीज किया गया, जिसमें खून, एक्शन और स्टाइल सब दिखाया गया है, जो कि एक पंजाबी गाने के साथ सेट है। अब सोशल मीडिया पर छाए संदीप वांगा रेड्डी के पुराने वीडियो में वह एनिमल के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं।

इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा होने से पहले संदीप वांगा रेड्डी अनुपमा चोपड़ा के साथ एक इंटरव्यू में इस फिल्म को लेकर बातचीत कर रहे थे। इस दौरान अनुपमा ने कहा, मुझे उम्मीद है कबीर सिंह के बाद आपकी अगली फिल्म की आलोचना कम होगी।’ यह बात सुनने के बाद संदीप हंसे और बोले कि अगली बार तो आलोचना और भी ज्यादा होगी।

Sandeep Reddy Vanga  ने कहा था कि लोग कबीर सिंह को एक हिंसक फिल्म समझ रहे थे, लेकिन मैं उनको दिखाऊंगा कि आखिर हिंसक फिल्म कैसी होती है। मैं इस बात के लिए भी काफी उत्सुक हूं कि इसे देखने के बाद लोग कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। मैं ये देखना चाहता हूं कि लोग मेरी अगली फिल्म को लेकर क्या कहते हैं।

रणबीर कपूर की यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म में रणबीर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी और रश्मिका मंदाना भी हैं। तेलुगु हिट अर्जुन रेड्डी और पूर्व की हिंदी रीमेक कबीर सिंह के बाद यह उनकी तीसरी फीचर फिल्म होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here