Home उत्तर प्रदेश हाथरस *शहीद सीडीएस जनरल विपिन रावत व उनकी पत्नी एवं ग्यारह सुरक्षाकर्मियों को राया मैं दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि।*

*शहीद सीडीएस जनरल विपिन रावत व उनकी पत्नी एवं ग्यारह सुरक्षाकर्मियों को राया मैं दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि।*

0
*शहीद सीडीएस जनरल विपिन रावत व उनकी पत्नी एवं ग्यारह सुरक्षाकर्मियों को राया मैं दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि।*

*शहीद सीडीएस जनरल विपिन रावत व उनकी पत्नी एवं ग्यारह सुरक्षाकर्मियों को राया मैं दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि।*

 

राया – तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत एवं सेना के 11 अफसरों की मृत्यु हो गई थी। सभी अधिकारियों के निधन पर कस्वा राया मैं थाना परिसर के बाहर राष्ट्रीय युवा शक्ति, राया के युवाओं ने नम आंखों से जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जलाकर माला फूल अर्पण करके मौन रखा और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। थाना राया एस एस आई शिव कुमार शर्मा ने जनरल बिपिन रावत के बारे में व सेना में दिये गए महत्व पूर्ण योगदान व उनके द्वारा किये सराहनीय देश हित में कार्यों के बारे मे बताया ।
जनरल विपिन रावत के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवकुमार शर्मा,उपनिरीक्षक राजकुमार पवार, रतनेश, हरिबाबू अग्रवाल, एमपी यादव, मोहित गौड़, नीतेश पाठक , अभिषेक शर्मा , काव्यांश , मुकुल , हिमांशु शर्मा , हिमांशु, शिवा , पवन, योगेश, पुष्पेंद्र, हरिओम उपमन्यु, रामप्रकाश शर्मा,लोकेश शर्मा, मोहित कुमार, शिवम नायर, आकाश शर्मा, प्रमोद कुशवाह, छैलबिहारी उपमन्यु, चंद्रेश, विकास, मनीष शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here