A Unit Of Tejas Enterprises
A Unit Of Tejas Enterprises
spot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशहाथरस*देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस जनरल की मौत पर राया मैं...

*देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस जनरल की मौत पर राया मैं हुई शोक सभा , विद्याथियों की आँखे हुई नम*

राया- तमिलनाडु मैं दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रेश होने पर उसमे सवार चीफ जनरल विपिन रावत उनकी पत्नी सहित सैन्यकर्मी की मौत हो जाने पर राजनैतिक समाजसेवियों व शिक्षण संस्थानों मैं शोक सभा आयोजित की गई। आर०के० इंटर कॉलेज राया मैं भी शोक व्यक्त कर छात्र -छात्राओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य राम कुमार शर्मा , बड़े बाबू अशोक उपाध्याय , इंद्रमोहन , रामदत्त शर्मा , रचना , विनय वर्मा व आर०के० इंटर कॉलेज के छात्र अध्यक्ष नीतेश पाठक मौजूद रहे। इंडियन इंटर कॉलेज मैं भी शोक व्यक्त कर विधार्थियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मौजूद रहे प्रबंधक श्री अतर सिंह जी व डायरेक्टर श्री विजय सिंह आकाश शर्मा, नारायण हरि शर्मा सोनवीर सिंह, विनय कुमार, मयंक अग्रवाल ,सुभाष सिंह, योगेंद्र सिंह ,रेखा उपाध्याय, रीना सोनी, निकिता चौधरी ,राखी शर्मा, स्वेता चौधरी ,सपना चौधरी, कु.सना ।

शोक व्यक्त करने बालो मैं अरविंद शर्मा , राजेश पाठक , अभिषेक शर्मा , सरवन अहमद , मुकुल पाठक , काव्यांश शर्मा , आकाश शर्मा , लोकेश शर्मा , विक्की कमाली, निक्की कमाली , हर्ष अग्रवाल , सभासद ओमा गुरु , अर्पित शर्मा , पुनीत चौबे , गौरव चौधरी , मुरारी लाल पाठक , प्रदीप पाठक मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments