आज दिनांक 22 नव श्रम विभाग में मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित महत्वकांशी योजनाओं के तहत वार्ड नंबर 21 के सभासद अजय राज के नेतृत्व में नगला बेलनशाह स्थित माहौर बगीची में असंगठित श्रमिकों के शिविर लगाकर इ-श्रमिक कार्ड बनाए गए | कैंप का शुभारंभ पूर्व पालिका अध्यक्ष /ब्रज क्षेत्र मंत्री श्रीमती डौली माहौर व भाजपा नेता बासुदेव माहौर द्वारा किया गया | कैम्प में अभिषेक राज द्वारा ब्रज क्षेत्र मंत्री श्रीमती डौली माहौर व बासुदेव माहौर का पट्टिका पहनकर सम्मान किया गया, जबकि क्षेत्र में कैंप लगाए जाने को लेकर वार्ड नंबर 21 की जनता ने अजयराज को शुभकामनाएं व बधाई दी |
इस मौके पर डौली माहौर ने कहा कि योगी सरकार की इस योजनाओं को जनता के लाभ दिलवाने के सभासद द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय है। वहीं सभासद अजय राज ने कहा है वार्ड संख्या 21 मैं प्रत्येक पात्र श्रमिक का श्रम कार्ड बनाए जाने की हमारी प्राथमिकता रहेगी ।कैंप में सीएससी सेंटर संचालक अमित कुमार, मनोज कुमार व दीपक पाठक का सराहनीय योगदान रहा | इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रमिकों के कार्ड बनाए गए | इस अवसर पर अंकित मित्तल, मुबीन खान, पूजा चित्तौड़िया,आंगनबाड़ी सुनीता चौधरी, हेमलता कुशवाह, केला देवी, जीवन चौहान, आशा नीतू कुशवाह, देवकी, जफर खान, हरिमोहन टेलर, विपिन कुमार, मुकेश गोकुल चंद, अनित, बबलू, मुन्नी देवी आदि लोग मौजूद रहे |