Home देश महंगाई से राहत: लखनऊ में आज से इन 10 जगहों पर 70 रुपये प्रति किलो बिकेगा टमाटर

महंगाई से राहत: लखनऊ में आज से इन 10 जगहों पर 70 रुपये प्रति किलो बिकेगा टमाटर

0
महंगाई से राहत: लखनऊ में आज से इन 10 जगहों पर 70 रुपये प्रति किलो बिकेगा टमाटर

Pragati Bhaarat:

शहर में भारत सरकार के भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ मर्यादित (एनसीसीएफ) की ओर से अब बृहस्पतिवार से 70 रुपये किलो की दर से टमाटर की बिक्री की जाएगी। यह बिक्री विभिन्न दस स्थानों पर मोबाइल वैन से सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच होगी। अभी तक 80 रुपये किलो की दर से बिक्री हो रही थी। एनसीसीएफ के क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा बुधवार को लखनऊ, कानपुर, बाराबंकी व अयोध्या में कुल 150 कुंतल टमाटर की बिक्री की गई। बृहस्पतिवार को इन स्थानों पर वैन से बिक्री होगी।

इन जगहों से खरीद सकते हैं सस्ते टमाटर

– गोल मार्केट, निकट पुलिस चौकी
– सीतापुर रोड नवीन मंडी स्थल के बाहर गेट नंबर- 2 पर
– इंदिरानगर में ए -ब्लॉक, शालीमार चौराहा के निकट
– इंदिरा भवन
– केंद्रीय भवन निकट पेट्रोल पंप
– बालागंज चौराहा
– राजाजीपुरम में मीना बेकरी रोड पर एसकेडी स्कूल के पास
– गोमतीनगर में पत्रकारपुरम चौराहे पर
– टेढ़ी पुलिया सब्जी मंडी के पास
– आशियाना में बंगला बाजार के पास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here