Home देश आसमान से जमीन तक G20 पर रहेगी पैनी नजर, US, UK और चीन की सुरक्षा एजेंसियां दिल्ली में डालेंगी डेरा

आसमान से जमीन तक G20 पर रहेगी पैनी नजर, US, UK और चीन की सुरक्षा एजेंसियां दिल्ली में डालेंगी डेरा

0
आसमान से जमीन तक G20 पर रहेगी पैनी नजर, US, UK और चीन की सुरक्षा एजेंसियां दिल्ली में डालेंगी डेरा

Pragati Bhaarat:

आसमान से जमीन तक G20 पर रहेगी पैनी नजर, US, UK और चीन की सुरक्षा एजेंसियां दिल्ली में डालेंगी डेरा

अगले महीने G-20 समिट को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. G-20 समिट में आने वाले राष्ट्राध्यक्षों की सुरक्षा के लिए उन देशों की सुरक्षा एजेंसियां भी भारत आने लगी है. सूत्रों से मिली जानकारी ले मुताबिक IB और रॉ (R&AW) में एक खास डेस्क बनाया गया है जो अमेरिका की CIA, ब्रिटेन की MI-6 और चीन की MSS जैसे देशों की एजेंसियों से लगातार संपर्क में हैं.

दिल्ली के जिन होटलों में G-20 मेंबर देश के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री रुकेंगे उन होटलों की सुरक्षा के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल तक आने जाने वाले सभी रास्तों की जानकारियां भी इन देशों की सुरक्षा एजेंसियों के साथ शेयर की जा रही है जिससे आपसी सहयोग के जरिये सुरक्षा के बेहतर इंतज़ाम किये जा सके.

अधिकारियों की कई राउंड की बैठक
सूत्रों के मुताबिक G-20 समिट की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस, नेशनल सिक्योरिटी गॉर्ड (NSG), पैरामिलिट्री फोर्सेज के साथ साथ सेना के अधिकारियों के साथ कई राउंड की बैठक हो चुकी है.

जानकारी के मुताबिक G-20 समिट को देखते हुए NSG की एक दर्जन से ज्यादा टीमों को G-20 वेन्यू के साथ साथ दिल्ली के कुछ खास जगहों पर तैनात किया जा रहा है. साथ ही दिल्ली पुलिस की SWAT टीम के साथ अर्धसैनिक बलों की क्विक रिएक्शन टीम (QRT) की कई टीमों को दिल्ली के उन होटलों के आस-पास तैनात किया जा रहा है जहां विदेशी मेहमान रुकेंगे.

एयरफोर्स और भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर लगाएंगे चक्कर
सूत्रों के मुताबिक आसमान से दिल्ली पर नज़र रखी जाएगी इसके लिए एयरफोर्स और भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर लगातार आसमान में चक्कर लगाएंगे. इन हेलिकॉप्टर में सेना और NSG की कमांडो हर वक्त मौजूद रहेंगें. NSG ड्रोन के ख़तरे को देखते हुए कई जगहों पर एन्टी-ड्रोन सिस्टम को लगा रही है जिससे दुश्मन के किसी भी साजिश को नाकाम किया जा सके. साथ ही दिल्ली की हाई राइज बिल्डिंगों पर NSG और सेना के स्नाइपर तैनात होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here