पुलिस अधीक्षक हाथऱस श्री विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के कुशल नेतृत्व में थाना हसायन पुलिस द्वारा 02 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । जनके कब्जे से चोरी किया हुआ ट्रैक्ट6र पावर ट्रैक 437 रंग नीला नं0 UP 86 AD 4501 बरामद हुआ है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हसायन पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
ज्ञात हो कि दिनांक 14.01.2021 को वादी नन्दकिशोर पुत्र रघुवरदयाल निवासी धर्मपुर थाना हसायन जनपद हाथरस द्वारा तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि अज्ञात चोरो द्वारा वादी का ट्रैक्टर पावर ट्रैक 437 रंग नीला नं0 UP 86 AD 4501 चोरी कर ले गये है । जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हसायन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण करते हुए अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष हसायन को निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में थाना हसायन पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर वाहन चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार किया गया है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगणों के नाम व पता -*
1. धनीराम पुत्र तेजराम निवासी ग्राम खायरा थाना छाता जनपद मथुरा ।
2. दाऊजी पुत्र तेजराम निवासी ग्राम खायरा थाना छाता जनपद मथुरा ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. ट्रैक्टर पावर ट्रैक कम्पनी मय आटा चक्की नं0 UP 86 AD 4501 (चोरी किया हुआ) ।
*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम के नाम-*
1. थानाध्यक्ष श्री अवधेश कुमार सिंह थाना हसायन जनपद हाथरस ।
2. उ0नि0 श्री देवेन्द्र कुमार थाना हसायन जनपद हाथरस ।
3. का0 666 दीपक कुमार थाना हसायन जनपद हाथरस ।
4. का0 473 दीपक कुमार थाना हसायन जनपद हाथरस ।