spot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशदिल्ली में G20 की तैयारी पूरी, इन रास्तों पर लग सकता है...

दिल्ली में G20 की तैयारी पूरी, इन रास्तों पर लग सकता है जाम

Pragati Bhaarat:

दिल्ली (Delhi) में 9 और 10 सितंबर को जी20 समिट (G20 Summit) होनी है. इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. समिट के दौरान किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे इसके लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) लगातार रिहर्सल कर रही है. दिल्ली पुलिस इसके लिए आज कारकेड रिहर्सल (Carcade Rehearsal) भी करेगी. दिल्ली की सड़कों पर जाम ना लगे इसके लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. कई रास्तों से बचने के लिए की दिल्ली पुलिस ने सलाह दी है. इसके अलावा आज शिया मुस्लिम चेहल्लुम (Chehlum) के मौके पर ताजिया भी निकालेंगे. इसके चलते भी रास्ते डायवर्ट किए गए हैं. आज घर से निकलने से पहले ये जरूरी अपडेट जरूर पढ़ लें.

दिल्ली पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक अलर्ट

ट्रैफिक अलर्ट जारी करते हुए दिल्ली पुलिस ने एक्स पर पोस्ट किया कि कारकेड रिहर्सल और स्पेशल ट्रैफिक अरेंजमेंट के कारण, दोपहर 1 बजे तक सलीमगढ़ बाईपास, महात्मा गांधी मार्ग, भैरों मार्ग, भैरों रोड-रिंग रोड, मथुरा रोड, सी-हेक्सागन, सरदार पटेल मार्ग और गुड़गांव रोड पर कुछ भीड़ होने की उम्मीद है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इसके अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं.

दिल्ली में होगा डायवर्जन

वहीं, चेहल्लुम की वजह से दिल्ली में ब्रिज मोहन चौक, हौज काजी चौक, झंडेवालान, क्यू पॉइंट, मोतीलाल नेहरू प्लेस, एम्स लूप, जामा मस्जिद रोड, चावड़ी बाजार रोड क्रॉसिंग, दयाल सिंह चौक, अजमेरी गेट चौक, जीपीओ, मंडी हाउस, सी-हेक्सागॉन, विंडसर प्लेस और तीन मूर्ति पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा.

इन रास्तों पर ट्रैफिक होगा नियंत्रित

दिल्ली में आज सुबह से जामा मस्जिद रोड, रफी मार्ग, अजमेरी गेट रोड, असफ अली रोड, बसंत रोड, कुतुब रोड, पंचकुइयां रोड, आउट सर्किल ऑफ कनॉट प्लेस, कृष्णा मेनन मार्ग, बाराखंभा रोड, इम्तियाज खान मार्ग, जनपथ, बाबा खड्ग सिंह मार्ग, लालकुआं बाजार रोड, श्रद्धानंद मार्ग, जेएलएन मार्ग, मेन बाजार रोड, नई सड़क, डीबीजी रोड, चेल्म्सफोर्ड रोड, संसद मार्ग, सुनहरी बाग रोड, तुगलक रोड, पृथ्वीराज रोड, अशोका रोड, तालकटोरा रोड, केजी मार्ग, गुरुद्वारा रकाब गंज रोड, लोधी रोड और जोरबाग रोड पर यातायात नियंत्रित किया जाएगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments