कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के महोलिया गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गूगल मैप सर्वे करने पहुंची टीम को ग्रामीणों ने चोर समझ लिया। लोगों ने उनकी कार को रोककर पूछताछ शुरू की। युवकों से संतोषजनक जवाब न मिलने पर भीड़ भड़क गई और मारपीट करने लगी।
ग्रामीणों का कहना था कि हाल ही में गांव और आसपास चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। ऐसे में जब उन्होंने कार सवार लोगों को कैमरा और मोबाइल से तस्वीरें खींचते देखा तो शक और गहरा गया।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह हालात काबू में किए। पुलिस ने सर्वे टीम को सुरक्षित बाहर निकाला और ग्रामीणों को समझाया कि इस तरह की किसी भी आशंका पर पहले शिकायत करें।
थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि ये टीम टेक महिंद्रा कंपनी की ओर से गूगल मैप प्रोजेक्ट का काम कर रही थी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
गांव के बुजुर्गों का कहना है कि अगर पहले से जानकारी दी जाती तो लोग ग़लतफ़हमी में नहीं आते। दरअसल सर्वे के दौरान ली गई तस्वीरें सिर्फ नक्शा बनाने के लिए थीं, चोरी से उनका कोई संबंध नहीं था।