A Unit Of Tejas Enterprises
A Unit Of Tejas Enterprises
spot_imgspot_imgspot_img
Homeराज्यइनोवा में लुधियाना के युवकों के साथ था अमृतपाल, हाईवे के बजाय...

इनोवा में लुधियाना के युवकों के साथ था अमृतपाल, हाईवे के बजाय संपर्क मार्ग से जा रहा था अमृतसर

Pragati Bhaarat:

मंगलवार रात एक बार फिर से अमृतपाल सिंह व पपलप्रीत पुलिस को चकमा देकर भाग निकले, लेकिन उनके साथ इनोवा में सवार दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। दोनों लुधियाना के रहने वाले हैं। जांच में सामने आया है कि दोनों के साथ अमृतपाल और पपलप्रीत अमृतसर जाने की कोशिश कर रहे थे, जहां पर अमृतपाल सिंह श्री अकाल तख्त साहिब में जाकर नतमस्तक होना चाहता था।

अमृतपाल सिंह और पपलप्रीत दोनों ही फरार हो गए, जिससे पुलिस की घेराबंदी पर भी सवाल खड़ा हो गया है। पंजाब पुलिस की ‘काउंटर इंटेलिजेंस’ शाखा ने मंगलवार शाम में फगवाड़ा में एक कार का पीछा किया। पुलिस को संदेह था कि भगोड़ा अमृतपाल और उसके सहयोगी कार में यात्रा कर रहे हो सकते हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि वाहन में तीन या चार लोग सवार थे और ये लोग यहां मरनाइयां कलां में गुरुद्वारा भाई चंचल सिंह के निकट अपनी कार छोड़कर भाग गए।

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि फगवाड़ा में भी मेहटियाणा के गांव मरनाइयां के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि ऐसा इनपुट है कि अमृतपाल और उसका साथी पपलप्रीत सिंह होशियारपुर-नवांशहर और फगवाड़ा वाली बेल्ट में ही कहीं पर छुपा हुआ है।

पुलिस अधिकारी इनोवा सवार दोनों युवकों का नाम बताने से साफ इंकार कर रहे हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि अमृतपाल सिंह दोनों को लुधियाना-पटियाला मार्ग पर मिला था और वहां से इनके साथ अमृतसर जाने के लिए निकला था।

कैसे चकमा दे रहा अमृतपाल?
अमृतपाल को पंजाब पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पाई है। मगर उसके फोटो और सीसीटीवी फुटेज लगातार सामने आ रहे हैं। उसे जालंधर, लुधियाना, पटियाला और हरियाणा के कुरुक्षेत्र में देखा जा चुका है। इस बीच मदद करने वाले कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया।

सोमवार को एनर्जी ड्रिंक पीते उसकी एक फोटो अपने साथी पपलप्रीत के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसके बाद जुगाड़ गाड़ी पर बैठे उसकी नई तस्वीर ने सनसनी फैला दी। खबर नेपाल तक पहुंच गई। आशंका यह जताने जाने लगी कि अमृतपाल नेपाल पहुंच चुका है। वह यहां से विदेश भाग सकता है।

आनन-फानन भारत ने अमृतपाल को किसी तीसरे देश न भागने देने का आग्रह नेपाल से कर दिया। लेकिन इस बीच उसके पंजाब में होने की खबर ने सबको हैरत में डाल दिया है। वह लगातार सुरक्षा एजेंसियों को चकमा दे रहा है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि अमृतपाल अगर दिल्ली गया था तो वह कैसे पंजाब लौटा?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments