*CBSE ने विदेशी बोर्ड के छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया को किया आसान*
कोरोना महामारी ने भारत के साथ-साथ दुनियाभर के बच्चों की पढ़ाई को खासा नुकसान पहुंचाया है. ऐसे में कई NRI परिवार इस बीच अपने देश की तरफ लौट रहे हैं. इन परिवारों को राहत देते हुए सीबीएसई ने विदेशी बोर्ड के छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया को आसान कर दिया है.
दरअसल, महामारी के इस दौर में विदेशों से लौट रहे भारतीय परिवारों के बच्चों के सीबीएसई ने अपने बोर्ड के कक्षाओं के समकक्ष एक सूची जारी की है. इस सूची का पालन कर स्कूल छात्रों को अपने यहां एडमिशन ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें बोर्ड से किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं लेनी पड़ेगी.
वहीं, इन दिनों कक्षा 10वीं और 12वीं के सीबीएसई के टर्म-1 के एग्जाम चल रहे हैं. आज सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें एक ऐसा सवाल पूछा गया, जिस पर बवाल मच गया.