Pragati Bhaarat:
भारत में अमेरिकी राजदूत के पद पर एरिक गार्सेटी की नियुक्ति लगभग तय हो गई है। बता दें कि अमेरिका की संसद में क्लोचर प्रस्ताव पेश किया गया है। इसका मतलब है कि अमेरिकी संसद में सत्ताधारी डेमोक्रेटिक पार्टी के पास पर्याप्त बहुमत है, जिससे एरिक गार्सेटी को भारत में अमेरिका का राजदूत नियुक्त किया जा सके और अब एरिक गार्सेटी की नियुक्ति का और विरोध नहीं हो सकता।
सांसद चक शूमर ने यह प्रस्ताव पेश किया। इससे पहले अमेरिकी संसद की विदेश मामलों की समिति ने भी अपनी बैठक में एरिक गार्सेटी के नाम को मंजूरी दे दी है।
बता दें कि भारत में अमेरिका के राजदूत पद पर एरिक गार्सेटी की नियुक्ति का ऐलान जुलाई 2021 में राष्ट्रपति जो बाइडन ने किया था। हालांकि उनके नामांकन को संसद में वोटिंग के लिए नहीं लाया गया क्योंकि संसद में सत्ताधारी डेमोक्रेटिक पार्टी के पास पर्याप्त समर्थन नहीं था।
इससे पहले भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर थे लेकिन अमेरिका में सरकार बदलने के बाद जनवरी 2021 में उन्होंने पद छोड़ दिया था। उसके बाद से ही भारत में अमेरिका का कोई राजदूत नहीं है। अब एरिक गार्सेटी के नाम पर लगभग सहमति बन गई है और यदि सबकुछ सही रहा तो जल्द ही एरिक गार्सेटी के नाम का आधिकारिक एलान हो सकता है।
एरिक गार्सेटी के नाम पर था विवाद
लॉस एंजेलिस के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी पर आरोप है कि मेयर रहने के दौरान उन्होंने अपने स्टाफ के साथ यौन दुराचार किया। इसी आरोप के चलते एरिक गार्सेटी की नियुक्ति नहीं हो पा रही थी। विपक्षी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी के साथ ही कुछ डेमोक्रेट सांसद भी एरिक गार्सेटी की दावेदारी का विरोध कर रहे थे। अमेरिका के कई सासंदों ने भी भारत में लंबे समय से अमेरिकी राजदूत की नियुक्ति ना होने पर चिंता जताई थी और जल्द से जल्द नियुक्ति की अपील की थी।