Home देश कोरोना: दिल्ली-उत्तराखंड में हर चौथा व्यक्ति संक्रमित, गुजरात में सर्वाधिक नए स्वरूप

कोरोना: दिल्ली-उत्तराखंड में हर चौथा व्यक्ति संक्रमित, गुजरात में सर्वाधिक नए स्वरूप

0
कोरोना: दिल्ली-उत्तराखंड में हर चौथा व्यक्ति संक्रमित, गुजरात में सर्वाधिक नए स्वरूप

Pragati Bhaarat:

जांच के दौरान दिल्ली और उत्तराखंड में लगभग हर चौथा व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिल रहा है, जबकि गुजरात में सबसे ज्यादा वायरस के नए स्वरूप प्रसारित होते दिखाई दे रहे हैं।

आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली और उत्तराखंड में क्रमश: 29 और 25 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, पंजाब और केरल में संक्रमण 10 फीसदी से नीचे आने लगा है। वहीं दूसरी ओर ओमिक्रॉन से निकले एक्सबीबी.1.16 और एक्सबीबी.1.16.1 के सबसे ज्यादा मामले गुजरात, दिल्ली और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मिल रहे हैं। अब तक सर्वाधिक गुजरात में 825 और दिल्ली में 500 से ज्यादा मरीजों में ये दोनों वेरिएंट मिले हैं।

15 राज्यों तक पहुंचे वायरस के नए स्वरूप  
इन्साकॉग ने मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट में कहा है कि कोरोना वायरस के दो स्वरूप एक्सबीबी.1.16 और एक्सबीबी.1.16.1 अब तक 15 राज्यों में मिले हैं। जीनोमिक निगरानी से पता चला है कि इन राज्यों के 2252 मरीजों में दोनों स्वरूपों की पुष्टि हुई है। भारत के साथ साथ अमेरिका में भी सबसे अधिक मरीजों में इन्हीं स्वरूपों की मौजूदगी पता चल रही है।

कई राज्यों में कम हुआ संक्रमण  
स्वास्थ्य मंत्रालय का मानना है कि बीते सप्ताहों की तुलना में अब कई राज्यों में संक्रमण कम हुआ है लेकिन यह असर आगामी सप्ताहों में दिखाई देगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, एक तरफ कई राज्यों में नए मामलों में गिरावट आने का एक ट्रेंड दिखाई दे रहा है लेकिन दिल्ली जैसे कुछ राज्यों में मरीज बढ़ने से कुल संख्या नौ से 10 हजार के बीच मिल रही है। संक्रमण प्रसार में कमी आई है लेकिन यह अगले एक से दो सप्ताह में दिखाई देगा।

  • 1884 मरीजों में एक्सबीबी.1.16 स्वरूप मिला है और 368 में एक्सबीबी.1.16 भी पाया गया है।
  • गुजरात, दिल्ली और महाराष्ट्र ऐसे राज्य हैं जहां मरीजों में ये दोनों ही स्वरूप सबसे ज्यादा मिले हैं।
  • एक्सबीबी.1.16 स्वरूप के गुजरात में 719, महाराष्ट्र में 445 और दिल्ली में 424 मामले हैं।
  • एक्सबीबी.1.16.1 स्वरूप के गुजरात में 106, दिल्ली में 82 और महाराष्ट्र में 65 मामले मिले हैं।

संक्रमण के 9,111 नए मामले, 27 की मौत
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,111 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,48,27,226 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 60,313 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना से 27 लोगों की जान गई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,141 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 8.40 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.94 प्रतिशत है। देश में अभी 60,313 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.13 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.68 फीसदी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here