Home देश MP News: प्रदेश में कैश (नगदी) परिवहन के लिए सरकार बना रही गाइडलाइन, जीपीएस से होगी वाहनों की निगरानी

MP News: प्रदेश में कैश (नगदी) परिवहन के लिए सरकार बना रही गाइडलाइन, जीपीएस से होगी वाहनों की निगरानी

0
MP News: प्रदेश में कैश (नगदी) परिवहन के लिए सरकार बना रही गाइडलाइन, जीपीएस से होगी वाहनों की निगरानी

Pragati Bhaarat:

मध्य प्रदेश में बैक और एटीएम के लिए कैश (नगदी) परिवहन के लिए सरकार गाइडलाइन बना रही है। इसकी निगरानी करने वाली सुरक्षा एजेंसियों के गार्डों को सरकार की तरफ से ट्रेनिंग भी दी जाएगी। वहीं, वहानों की जीपीएस से निगरानी होगी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि कैश परिवहन करने वालों की लूटपाट को रोकने के लिए सरकार नई गाइडलाइन ला रही है। इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। कैश वैन में प्रशिक्षित स्टाफ रखना सुनिश्चित करने के लिए ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। वाहन की जीपीएस से निरागनी की जाएगी। वाहन का निश्चित दिन ही कैश परिवहन की अनुमति देने दिन निश्चत किया जाएगा, जिससे लूटपाट जैसी घटनाओं को रोका जा सके।

प्रदेश में NIA की कोई कार्रवाई नहीं
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को प्रदेश के शहरों में एनआईए और पीएफआई की कार्रवाई को लेकर कहा कि मेरी जानकारी में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना

दिग्विजय सिंह के पत्थर बाजी वाले बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह जी एक ही वर्ग के लोगों को पत्थर बाज बता रहे हैं। दिग्विजय सिंह जी सीसीटीवी फुटेज आ गए हैं। पुलिस है, कानून है, संविधान है, आप सब पर ही सवाल उठाए दे रहे हो। एक वर्ग विशेष पर नजर इनायत करने के लिए आप सब यह बोलते रहते हैं यह हमारी समझ में आता है। दिग्विजय सिंह ना किसी के भाई हैं ना ही जान है वो तो पड़ोसी मुल्क के आटा महंगा होने से परेशान हैं।

ममता दीदी ने माना भाजपा हीरो है
नीतीश कुमार, अखिलेश यादव और ममता बनर्जी के एक होने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एक बात तो ममता दीदी ने मानी है कि भाजपा हीरो है। उन्होंने कहा कि हीरो से जीरो बनाना है। जहां तक बाकी के मामले हैं, यह सब तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले लोग हैं। इनका एक दूसरे के प्रदेश में कोई आधार नहीं है।  हवा हवाई गठबंधन है। कोई परिणाम नहीं दिखेगा।

जनता अब इनका ढोंग समझ गई
छिंदवाड़ा के परासिया में 9 मई को नारी संवाद कार्यक्रम पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब इनको अवसर मिला तब उन्होंने कुछ किया नहीं और जब विपक्ष में आते हैं तो जोर जोर से आवाज लगाने लगते हैं। जनता अब इन सब की ढोंग को समझ गई है। झूठ बोलना एक के बाद दूसरा झूठ बोलना काठ की हांडी दोबारा नहीं चढ़ती। इसलिए अब यह कुछ भी कह ले कोई भरोसा नहीं करने वाला है।

किसी की जान को खतरा नहीं होना चाहिए

भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा के जान को खतरा बनाने पर गृहमंत्री ने कहा कि किसी की भी जान को खतरा नहीं होना चाहिए। प्रदेश में हमारी जिम्मेदारी है और वह सम्मानित विधायक हैं। गृहमंत्री ने कहा कि एसपी विदिशा को बोला है। साथ ही लोकल गार्ड भी उपलब्ध कराया है। राज्य शासन की गार्ड उनके पास है। वह हमारे भाई हैं निश्चिंत रहें।

नाथ पर तंज, इससे अच्छे दिन क्या आएंगे
कमलनाथ धार्मिक अनुष्ठान करते वीडियो और फोटो विज्ञापन आने पर गृहमंत्री ने कहा कि इससे अच्छे दिन और क्या आएंगे कि कमलनाथ जी हाथ जोड़ खड़े हुए हैं। और कह रहे हैं कि मैं बहुत बड़ा हनुमान भक्त हूं। कमलनाथ जी हनुमान चालीसा पढ़े, उस पर मुझे आपत्ति नहीं है। मुझे उनकी धार्मिक आस्था पर आपत्ति नहीं है। इस बात पर जरूर आपत्ति है किन को भगवान सिर्फ चुनाव में याद आते हैं। चुनाव के समय ही ऐसे विज्ञापन क्यों देते हैं। 15 माह की सरकार रही तब ऐसा कोई विज्ञापन दिया ऐसी कोई यात्रा निकाली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here