Home राज्य MP News: 21 अवैध हथियारों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर करते थे डील

MP News: 21 अवैध हथियारों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर करते थे डील

0
MP News: 21 अवैध हथियारों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर करते थे डील

Pragati Bhaarat:

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में पुलिस ने अवैध हथियारों को लेकर दो बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार जब्त करने में सफलता हासिल की है। जिले के गोगावां और भीकनगांव थाना क्षेत्रों में पुलिस ने 15 पिस्टल और 6 देसी कट्टे सहित कुल 21 अवैध हथियार और इन्हें बनाने की सामग्री जब्त की है। जब्त हथियारों की कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई जाती है। पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले दो सगे भाइयों को भी गिरफ्तार किया है। दोनों पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस को पता चला कि आरोपी सिगनूर क्षेत्र के हैं। सोशल मीडिया पर डील करते थे और फेक अकाउंट में पैसा डलवाते थे।

खरगोन जिले के भीकनगांव और गोगावां थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ ही हथियारों को बनाने के उपकरण और उसे बनाने वाले आरोपियों को भी पकड़ा है। दोनों थाना क्षेत्रों में मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। गोगावां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति होम मेड अवैध पिस्टल बेचने जा रहा है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने भी योजनाबद्ध रूप से कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। पकड़ा गया आरोपी रॉबिन सिंह पिता जगदीश सिकलीगर निवासी नर्सरी फालिया सिगनूर क्षेत्र का था। आरोपी रॉबिन से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। उससे मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने 10 अवैध पिस्टल और हथियार बनाने के लिए उपयोग में आने वाली सामग्री भी जब्त की।

खरगोन पुलिस ने इसी तरह की एक अन्य कार्रवाई भीकनगांव थाना क्षेत्र में की। वहां पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक आरोपी को धर-दबोचा। पुलिस की घेराबंदी में पकड़ा गया आरोपी सचिन पिता जगदीश सिकलीगर है, जो कि सेल्दा- शकर खेड़ी रोड पर जयसवाल ढाबा के करीब हाथों में कपड़े का एक झोला लेकर जा रहा था। पुलिस ने जब आरोपी के कब्जे से जब्त झोले की तलाशी ली तो उसमें 5 पिस्टल और 6 देशी कट्टे सहित कुल 11 अवैध हथियार जब्त हुए। पकड़े गए दोनों आरोपियों पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला पंजीबद्ध कर लिया है और दोनों आरोपियों से पूछताछ करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।

आरोपियों का है पुराना क्रिमिनल रिकार्ड 
खरगोन एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिले में अवैद्ध हथियारों की धरपकड़ के लिए एएसपी मनीष खत्री की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन कर विशेष ऑपरेशन चलाया गया। एसडीओपी भीकनगांव सहित थाना प्रभारी भीकनगांव और थाना प्रभारी गोगावां की टीम ने मिलकर इस ऑपरेशन में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग 21 अवैध हथियार पकड़े गए हैं। इनमें अवैध पिस्टल और देसी कट्टे शामिल हैं। पकड़े गए दोनों आरोपी सिगनूर क्षेत्र के हैं जिनके पुराने क्रिमिनल रिकॉर्ड भी हैं।

फेक अकाउंट में लेते थे पैसा 
खरगोन एसपी ने बताया कि पुलिस को इनपुट मिला था कि पकड़े गए दोनों आरोपी बड़ी संख्या में डील डिलीवर डील करने जा रहे हैं। पकड़े गए आरोपी सोशल मीडिया पर डील करते थे। डील का पैसा भी फेक अकाउंट में लेते ते। अब पुलिस इस बात की तलाश में जुटी है कि आरोपी किसे हथियार डिलीवर करने जा रहे थे। साथ ही यह हथियार उन्होंने कहां पर बनाए थे। आरोपी प्रोफेशनल क्रिमिनल हैं। यह लोग सामान्यतः सिगनूर क्षेत्र के जंगलों में हथियार बनाते हैं। एक आरोपी को पुलिस ने पहले भी गिरफ्तार किया था।

रिमांड में लेकर करेंगे पूछताछ 
एसपी ने बताया कि फिलहाल प्राथमिक पूछताछ हुई है। आरोपियों का रिमांड लेकर इनसे सभी बिंदुओं पर आगे पूछताछ करते हुए इनकी कॉल डिटेल भी देखी जाएगी। उसे देखकर इनका क्या नेटवर्क था, इस पर पूछताछ की जाएगी। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जब इनके ठिकानों से हथियार जब्त किए गए तब वहां मिले हथियार बनाने के औजारों से यह स्पष्ट होता है कि अवैध हथियार इनके द्वारा ही बनाए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here