Pragati Bhaarat:
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी बैठक की। बैठक में सीएम ने अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को बधाई दी। वहीं, कट्टरता का पाठ पढ़ाने वाले अवैध मदरसे और संस्थानों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जहां कट्टरता का पाठ पढ़ाने वाले संस्थान और अवैध मदरसे का रिव्यू किया जाएगा। कट्टरता और अतिवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को सोशल मीडिया पर नजर रखने को कहा। सीएम ने कहा क भ्रामक खबरें, संवेदनहीन, कट्टरवाद बढ़ाने वाले कमेंट लिखने वालो की पहचाने और आवश्यक कार्यवाही करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे मध्य प्रदेश पुलिस पर गर्व है। पुलिस ने पिछले दिनों अच्छी कार्रवाई की है। उन्होंने नक्सल के खिलाफ बालाघाट में हुई कार्रवाई की प्रशंसा की। साथ ही बुरहानपुर में अंतिक्रमण हटाने पर पुलिस प्रशासन को बधाई दी। सीएम ने निर्देश दिये कि ऐसी समस्याएं समाप्त होनी चाहिए। सीएम ने कहा कि पिछले दिनों त्यौहारों पर पुलिस की मुस्तैदी और त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न होने पर बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने नई शराबनीति के तहत अहाते बंद होने के बाद सार्वजनिक जगह पर असमाजिक तत्व शराब ना पीए इस पर नजर रखने को कहा। उन्होंने सायबर अपराध पर निरंतर कार्यवाही करने और तकनीक का इस्तेमाल करने को का। सीएम ने कहा कि पेसा नियम में पुलिस के पक्ष को अच्छे से देख ले और रिव्यू कर लें। जल्द ही वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सीएम ने कहा कि पुलिस ने अवैध रेत के खिलाफ भी अच्छी कार्रवाई की है।
वहीं, मुख्यमंत्री के अवैध मदरसों को लेकर दिये बयान पर कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज ने कहा कि जब 20 साल सत्ता में रहने के बाद भी स्वास्थ, शिक्षा, रोज़गार, महगाई जैसे मुद्दों पर सरकार फेल हो जाएं तो चुनाव जितने के लिए हिंदू मुस्लिम के अलावा कोई फॉर्मूला नहीं है। मध्य प्रदेश मरदसा बोर्ड को पिछले 15 सालों में अपंग करने वाले सीएम आज मदरसे की बात कर रहें है। आज प्रदेश में मदरसा बोर्ड पूरी तरह बंद पड़ा है, महीनों तक कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिलती, शिक्षा नहीं हैं। छात्र लगातार कम हो रहे है, फंड नहीं दीया जाता पर आज इन्हें मदरसे की याद आई क्योंकि चुनाव जीतना है।