गोविंदपुरम स्थित होटल द ग्रैंड आइरिस में शनिवार की रात होटल के स्टाफ और बाउंसरों ने शादी समारोह में आए मेहमानों को लाठी-डंडे व बेल्टों से पीटा। डीजे पर गाने बजाने के लिए होटल स्टाफ व कार्यक्रम आयोजकों के बीच विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि होटल कर्मचारियों ने महिलाओं तक को बुरी तरह से पीट गिया।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई। रविवार को इसका वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस ने 15-20 के खिलाफ केस दर्ज कर होटल स्टाफ के नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
होटल में पंचशील प्राइम रोज सोसायटी निवासी स्वाति के भाई मयंक कुमार की हल्दी-मेंहदी की रसम का कार्यक्रम था। एफआईआर स्वाति ने दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि शनिवार रात कार्यक्रम में आए मेहमानों ने डीजे पर एक और गाना बजाने के लिए कहा।
इस पर होटल के स्टाफ ने कहा कि डीजे अब और नहीं बजेगा। इसी पर झगड़ा हो गया। होटल के कर्मचारी अभद्र भाषा में बात करने लगे। होटल मालिक सागर मलिक और उनके भाई सचिन मलिक भी पहुंच गए।
आरोप है कि उनके कहने पर बाउंसरों ने होटल स्टाफ के साथ मिलकर लाठी-डंडे व बेल्ट से उन पर व उनके मेहमानों पर हमला कर दिया। स्वाति का आरोप है कि इस दौरान स्टाफ ने कार्यक्रम में आईं महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें भी की और तीन लाख की नकदी से भरा बैग भी चोरी कर लिया।
एसीपी मसूरी निमिष पाटिल ने बताया कि मारपीट की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में केस दर्ज कर नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में रोहित, कन्हैया लाल, मयंक, विशाल, मानवेंद्र, सुशील, दानिश, प्रेमवीर और सचिन हैं। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान हो गई है।
कमरे में बंद होकर बची जान
स्वाति ने बताया कि होटल स्टाफ और बाउंसरों के उत्पात को देखकर उनके परिवार व मेहमानों ने होटल के एक कमरे में बंद होकर अपनी जान बचाई। जो लगातार कमरे का दरवाजा खोलने के लिए पीटते रहे। होटल कर्मचारी हाथों में डंडे व बेल्ट लेकर बाहर खड़े होकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते रहे।
किसी की आंख में चोट किसी का सिर फूटा
स्वाति ने बताया कि दो भाई वैभव और अभिषेक के गंभीर चोट आई हैं। हमलावरों ने एक की आंख फोड़ दी जबकि दूसरे के सिर फाड़ दिया। दोनों आईसीयू में भर्ती हैं।