Pragati Bhaarat:
माफिया अतीक अहमद को एक बार फिर प्रयागराज लाया गया है। मंगलवार दोपहर जिला पुलिस की एक टीम उसे लेकर गुजरात की साबरमती जेल से रवाना हो गई थी। बुधवार को शाम करीब छह बजे वह नैनी जेल पहुंचा। आज उसे कोर्ट में पेश कर कस्टडी रिमांड की अर्जी दी जाएगी जिसके बाद उससे उमेश पाल हत्याकांड के राज उगलवाए जाएंगे।
जिला पुलिस की एक टीम रविवार को ही साबरमती जेल के लिए रवाना हो गई थी। यह टीम सोमवार शाम गुजरात पहुंची। मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब पुलिस टीम साबरमती जेल पहुंच गई और वारंट बी का तामीला कराया। इसके बाद अतीक का जेल में ही मेडिकल परीक्षण कराया गया। फिर अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दोपहर तीन बजे के करीब पुलिस टीम उसे लेकर प्रयागराज के लिए चल दी थी और कल शाम नैनी पहुंची।
सीजेएम कोर्ट में होनी है पेशी