A Unit Of Tejas Enterprises
A Unit Of Tejas Enterprises
spot_imgspot_imgspot_img
Homeराज्यउत्तर प्रदेश*UP में आज फिर हिंसा भड़काने की कोशिश, प्रयागराज में शिवलिंग पर...

*UP में आज फिर हिंसा भड़काने की कोशिश, प्रयागराज में शिवलिंग पर चढ़ाया अंडा, उपद्रवियों के घर चला बुलडोजर*

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद उपद्रव करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की गई. आज पुलिस और प्रशासन की टीम दो उपद्रवियों के घर बुल्डोजर लेकर पहुंची. इनके घर पर अवैध निर्माण को गिराया गया. आरोपियों के नाम अब्दुल वाकीर और मुजम्मिल है. अब्दुल वाकीर खत्ता खेड़ी और मुजम्मिल हबीबगढ़ इलाके में रहता है.

कल नमाज के बाद हुई हिंसा में पुलिस ने दोनों को आरोपी बनाया है. दोनों आरोपी जेल में बंद है. ये लोग नमाज के बाद सड़क पर उपद्रव कर रहे थे. इन दोनों ने भीड़ पर पथराव किए और नारे लगाए. विवाद पोस्टर भी वायरल किया था. इसके कई वीडियो पुलिस के हाथ लगे थे. इसके अधार पर पुलिस ने एक्शन लिया.

वहीं प्रयागराज में आज फिर दंगा भड़काने की कोशिश की गई. कुछ शरारती लोगों ने शिवकुटी में कोटेश्वर महादेव मंदिर के शिवलिंग पर अंडा रख दिया. मंदिर के पुजारी ने बताया कि अंडा रात में रखा गया है. मंदिर की छह फीट ऊंची जाली को फांदकर कोई अंडा रख गया. सुबह पूजा-पाठ के लिए उठा तो शिवलिंग पर अंडा रखा था. अंडा को हटा दिया गया. देर शाम शिवकुटी थाने में अज्ञात पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. साथ ही पुलिस ने CCTV के डीवीआर को जांच के लिए भेजा दिया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments