A Unit Of Tejas Enterprises
A Unit Of Tejas Enterprises
spot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशनिलंबित वन दरोगा अशोक चतुर्वेदी अभी तक खुटार रेंज में ही जमाए...

निलंबित वन दरोगा अशोक चतुर्वेदी अभी तक खुटार रेंज में ही जमाए हुए हैं अपना डेरा

निलंबित वन दरोगा अशोक चतुर्वेदी अभी तक खुटार रेंज में ही जमाए हुए हैं अपना डेरा

विशाल भारद्वाज

लखीमपुर खीरी । बफर जोन मैलानी रेंज के कैंपस में स्थित खुटार रेंज के ऑफिस के पीछे काटे गए विशालकाय शीशम के पेड़ को कहीं गायब करने की योजना बनाने एवं उसे मौका देखकर वहां से हटाकर कहीं ले जाने की वजह के कारण ही रेंजर डीएस यादव एवं निलंबित वन दरोगा अशोक चतुर्वेदी अभी तक खुटार रेंज में ही अपना डेरा जमाए हुए हैं आखिर वन विभाग के उच्चअधिकारियों की क्या मजबूरी है जो 26 दिनों से अधिक समय बीत जाने पर भी उक्त दोनों लोग खुटार रेंज में डेरा जमाकर बैठे हुए हैं उनको वहां से हटाया क्यों नहीं जा रहा और वह जांच को प्रभावित भी कर रहे हैं अभी उक्त घटना के संज्ञान में आने के बाद भी खुटार रेंज के अंतर्गत पेड़ों का अवैध रूप से कटान रुकने का नाम नहीं ले रहा है प्रभारी रेंजर की सक्रियता के चलते पेड़ों के अवैध कटान में लिप्त वाचर को गिरफ्तार कर जेल भेजा खुुटार रेंज अतंर्गत बिलंदापुर कक्ष संख्या एक मे सागौन के दो पेड़ अवैध रुप से कटवाने के आरोप मे वाचर मिश्रीलाल पुत्र फलगू निवासी ग्राम रसूलपुर थाना बंङा को रंगेहाथ पकड़ कर उसकी निशानदेही पर लकड़ी बरामद की खुटार रेंज के एक कर्मचारी से मिली जानकारी के अनुसार उक्त वाचर खुटार रेंज में डेरा जमाए हुए रेंजर डीएस यादव का बहुत करीबी होने के नाते अवैध कटान को धड़ल्ले से करा रहा था एवं पिछले काफी समय से इस कृत्य में लिप्त भी था खुटार रेंज के प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी रमाकांत सक्सेना ने बताया कि पकड़े गए वाचर को भारतीय वन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments