spot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशहाथरस*अज्ञात महिला द्वारा फोन पर लॉटरी लगने का लालच देकर पीड़ित के...

*अज्ञात महिला द्वारा फोन पर लॉटरी लगने का लालच देकर पीड़ित के खाते से अपने खाते में डलवाए गए ₹2,90,000/- रूपये साइबर सेल टीम जनपद हाथरस के अथक प्रयासों द्वारा वापस कराये गये।*

*अज्ञात महिला द्वारा फोन पर लॉटरी लगने का लालच देकर पीड़ित के खाते से अपने खाते में डलवाए गए ₹2,90,000/- रूपये साइबर सेल टीम जनपद हाथरस द्वारा वापस कराये गये।*

आपको बता दें कि दिनांक 19.11.2021 को आवेदक श्री कपिल अग्रवाल निवासी मुरसान गेट थाना कोतवाली सदर जनपद हाथरस द्वारा ऑनलाइन साइबर क्राइम पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करायी थी कि आवेदक के पास अज्ञात महिला द्वारा फोन पर लॉटरी लगने का लालच देकर आवेदक से 2,90,000/- रूपये खाते में डलवा लिए गये थे ।

पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में प्राप्त शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए साइबर सेल टीम हाथरस की सक्रियता व प्रयास से उक्त प्रकरण में आवेदक श्री कपिल अग्रवाल उपरोक्त के कुल 2,90,000/- रूपये वापस कराये गये । रुपये वापस पाकर आवेदक श्री कपिल अग्रवाल उपरोक्त ने खुशी का इजहार करते हुये कार्यालय साईबर सैल हाथरस पहुँचकर हाथरस पुलिस को धन्यवाद कहा तथा साइबर सेल टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई ।

*साइबर सेल टीम हाथरस:*-
1. श्री चतर सिंह राजौरा प्रभारी साइबर सेल हाथरस ।
2. का0 166 अलोक कुमार साइबर सेल हाथरस ।
3. का0 310 मोहित कुमार साइबर सेल हाथरस I
4.का0 682 गौरव तोमर साइबर सेल हाथरस

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments