
*अब फिर बिना आरक्षण के जनरल कोच में कर सकेंगे सफर*
कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के बाद से ट्रेनों का सफर भी प्रभावित हुआ है. जनरल कोच में सफर करने के लिए भी आरक्षण करवाना पड़ रहा था, जिस कारण यात्रियों को परेशानी हो रही थी. अब ये समस्या खत्म होने वाली है. करीब दो साल दो माह बाद जनरल कोच में बिना आरक्षण के सफर किया जा सकेगा. इसके लिए करीब 20 ट्रेनों में सुविधा शुरू की जा रही है.
दरअसल , लॉकडाउन के चलते 20 मार्च 2020 से देश में ट्रेनों को बंद किया गया था. बाद में ट्रेन शुरू तो की गई लेकिन विंडो टिकट मिलना शुरू नहीं हुआ और जनरल कोच में भी आरक्षण करवाना पड़ता था. अभी भी यह स्थिति है. हालांकि अब इस परेशानी से राहत मिलने के आसार है क्योंकि लगभग 20 मेल, एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में बिना आरक्षण किए यात्रा की जा सकेगी. करीब 26 महीने बाद 1 जून से 20 ट्रेनों के जनरल कोच में अनारक्षित टिकट से यात्रा की जा सकेगी. इनकी टिकट पहले की तरह बुकिंग खिड़की से ही मिलेंगे. रतलाम मंडल से होकर चलने वाली कुछ मेल, एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों को सुविधा देने के लिए सामान्य श्रेणी कोच को अनारक्षित रूप में चलाने का निर्णय लिया है.