चंदपा के गांव पापरी स्थित कोल्डस्टोर में गांव गोकुलपुर पोस्ट भांकरी थाना विजयगढ़ (अलीगढ़) निवासी 32 वर्षीय पवन पुत्र सुरेश पाल करीब चाह माह से आपरेटर के साथ हेल्पर का कार्य कर रहा था। शनिवार दोपहर युवक खाना खाकर कमरे में चला गया। शाम को जब आपरेटर ने दरवाजा खटखटाया, और युवक काे काफी आवाज दी। लेकिन युवक का कोई जवाब नहीं आया। जंगले में झांक कर देखा तो युवक का शव पंखे पर लटका हुआ था। शव को लटका देख आपरेटर ने शोर मचाया। कोल्डस्टोर कर्मियों व ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर पंखे पर लटके हुए युवक के शव को उतारा। एसएचओ गिरीश चंद्र गौतम का कहना है कि कोल्ड स्टोर परिसर में बंद कमरे में पंखे पर युवक का शव लटका हुआ मिला है। प्रथम दृष्टतया मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।