Home उत्तर प्रदेश आगरा आगरा में थाना प्रभारी के लिए व्यापारियों ने किया थाने का घेराव, ट्रांसफर होने से लोग हुए नाराज, बोले – ऐसा ईमानदार पुलिस वाला नहीं मिलेगा

आगरा में थाना प्रभारी के लिए व्यापारियों ने किया थाने का घेराव, ट्रांसफर होने से लोग हुए नाराज, बोले – ऐसा ईमानदार पुलिस वाला नहीं मिलेगा

0
आगरा में थाना प्रभारी के लिए व्यापारियों ने किया थाने का घेराव, ट्रांसफर होने से लोग हुए नाराज, बोले – ऐसा ईमानदार पुलिस वाला नहीं मिलेगा

आगरा में थाना प्रभारी के लिए व्यापारियों ने किया थाने का घेराव, ट्रांसफर होने से लोग हुए नाराज, बोले – ऐसा ईमानदार पुलिस वाला नहीं मिलेगा

आगरा के थाना पिनाहट पर रविवार को सैकड़ों की संख्या में व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। व्यापारी थाना प्रभारी के ट्रांसफर से नाराज़ थे। व्यापारियों ने थाना प्रभारी का ट्रांसफर रद्द करवाने के लिए उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है। SSP सुधीर कुमार ने लोगों की भावनाओं का सम्मान करने का आश्वासन दिया है , हालांकि ट्रांसफर रद्द करने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।

जानकारी के मुताबिक आगरा के पिनाहट थाने में प्रमोद कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक थे। अपने सरल स्वभाव और अपराधियों पर लगाम कसने के कारण छः महीनों में उन्होंने क्षेत्रवासियों का दिल जीत लिया था। कम समय में उन्होंने पिनाहट बाजार में अतिक्रमण खत्म करवाया था और बदमाशों को क्षेत्र से खदेड़ दिया था। शनिवार को SSP आगरा ने कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया था और थाना प्रभारी पिनाहट प्रमोद कुमार शर्मा को ASI रकाबगंज थाना बनाया था। थाना प्रभारी के ट्रांसफर से लोगों को काफी दुःख हुआ है और स्थानीय लोग उनके ट्रांसफर को रद्द करने की मांग उठा रहे हैं।

रविवार को जैसे ही लोगों को थाना प्रभारी के ट्रांसफर की जानकारी मिली तो व्यापारियों ने कास्बे का बाजार बंद कर दिया और सैकड़ों की संख्या में थाना पिनाहट का घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद प्रमोद शर्मा ने लोगों को समझाया पर कोई उनकी बात मानने को तैयार नहीं हुआ। आला अधिकारियों से फोन पर बातचीत के बाद व्यापारी थाने से अपनी दुकानों को लौट गए।

SSP आगरा सुधीर कुमार ने शनिवार को इंस्पेक्टर न्यू आगरा भूपेंद्र कुमार बालियान को इंस्पेक्टर ताजगंज, भीम सिंह को पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर फतेहपुर सीकरी, इंस्पेक्टर खेरागढ़ बलवान सिंह को इंस्पेक्टर सिकंदरा, इंस्पेक्टर सिकंदरा विनोद यादव को साइबर सेल प्रभारी, मीडिया सेल प्रभारी जितेंद्र सिंह को इंस्पेक्टर सैया, ASI रकाबगंज सर्वेश कुमार को थानाध्यक्ष पिनाहट, थानाध्यक्ष सैया अरविंद कुमार को थानाध्यक्ष न्यू आगरा, चौकी प्रभारी सुभाष बाजार मनोज शर्मा को थानाध्यक्ष जैतपुर, थानाध्यक्ष शमशाबाद आनंद वीर को ASI फतेहाबाद, SI मनोज कुमार को फतेहपुर सीकरी से थानाध्यक्ष शमसाबाद, थानाध्यक्ष बासोनी दीपक चंद्र दीक्षित को ASI न्यू आगरा, थानाध्यक्ष पिनाहट प्रमोद कुमार शर्मा को ASI रकाबगंज, थानाध्यक्ष जैतपुर विपिन कुमार गौतम को ASI फतेहपुर सीकरी, चौकी प्रभारी सुभाष बाजार मनोज शर्मा को थानाध्यक्ष जैतपुर बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here