आगरा 21/06/2022/ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी आगरा कार्यालय पर इफको टोकियो आगरा कार्यालय में कार्यरत स्टाफ द्वारा योगासन कर लोगों को योग के प्रति जागरूकता संदेश दिया गया। जहां ब्रांच हेड सन्च्शित जैन जी ने आज के कार्यकृम अध्यक्षता करते हुए सभी को योगासन कराए साथ में सभी लोगों को योग का महत्व भी बताया। उन्होंने कहा योगा करना तन मन सभी के लिए बहुत लाभदायक होता है। बड़ी से बड़ी बीमारी को भी योगा कर दूर किया जा सकता है। उन्होंने जनसाधारण को भी यही संदेश दिया कि सभी लोग प्रयास कर सुबह कम से कम 20 मिनट योगा अपनी दिनचर्या में अवश्य करें जिससे तन और मन सभी के रोग दूर किए जा सकें। आज के कार्यक्रम में ब्रांच हेड सन्च्शित जैन, सितारा थापा ,मेघा गुप्ता, सुनील कुमार ,संतोष कुमार ,रवि शंकर पांडे ,शैलेंद्र सिंह राठौर, रोहित कुमार, भरत पंत, अनुभव शाक्य ,भूपेंद्र सिंह, कृष्णा भारद्वाज ,राजीव , अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।
Home उत्तर प्रदेश आगरा इफ्फको टोक्यो जनरल इंश्योरेंस कंपनी आगरा कार्यालय पर स्टाफ द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ।