spot_imgspot_imgspot_img
Homeराज्यउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश : सरकारी विद्यालयों के रसोइयों और अनुदेशकों का मानदेय़ बढ़ेगा,...

उत्तर प्रदेश : सरकारी विद्यालयों के रसोइयों और अनुदेशकों का मानदेय़ बढ़ेगा, सीएम ने की घोषणा

उत्तर प्रदेश : सरकारी विद्यालयों के रसोइयों और अनुदेशकों का मानदेय़ बढ़ेगा, सीएम ने की घोषणा

बरेली लाइव न्यूज नेटवर्क, लखनऊः उत्तर प्रदेश में सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में काम करने वाले वाले रसोइयों और अनुदेशकों का मानदेय बढ़ेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यहां आयोजित रसोइयों और अनुदेशकों के सम्‍मेलन में इसकी घोषणा की। रसोइयों का मानदेय 500 रुपये बढ़ाया जाएगा जबकि अंशकालिक अनुदेशकों का प्रतिमाह दो हजार रुपये का लाभ मिलेगा। रसोइयों को हर साल दो साड़ियां भी मिलेंगी। हर रसोइये को 5 लाख रुपये का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा भी उपलब्‍ध कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जितने भी रसोइया हैं उन्हें बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से दो साड़ियां दी जायेंगी।। एप्रन और हेयर कैप के लिए धनराशि रसोइयों के खाते में देने की व्यवस्था परिषद करेगी। हर रसोइया को पांच लाख रुपयेके स्वास्थ्य बीमा से जोड़ा जाएगा। रसोइया के अतिरिक्त मानदेय को 500 रुपये बढ़ाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में बेसिक शिक्षा विभाग में बड़े सकारात्‍मक परिवर्तन आए हैं। ये परिवर्तन सबके सहयोग के बिना संभव नहीं थे। उन्‍होंने महत्‍वपूर्ण योगदान निभाने के लिए रसोइयों और अनुदेशकों को आभार दिया।
उन्‍होंने कहा कि पिछले 20-22 महीनों को छोड़ दे तो प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के स्‍कूलों में 54 लाख बच्‍चे पढ़े हैं। ये 54 लाख बच्‍चे बेसिक शिक्षा विभाग के स्‍कूलों में ऐसे ही नहीं पढ़ रहे हैं। इसके पीछे शिक्षकों तथा अच्‍छा और गर्म खाना खिलाने वाले रसोइयों का भी योगदान है।
ऑपरेशन कायाकल्‍प का उल्‍लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इसके जरिए लोगों के सहयोग से हम स्‍कूलों का विकास कर रहे हैं। पुरातन छात्र परिषद के गठन की प्रक्रिया आगे बढ़ी। बेसिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों से एक-एक विद्या‍लय घूमने को कहा। परिणाम स्‍वरूप 1.56 लाख विद्यालयों में से 1.30 लाख विद्यालयों का कायाकल्‍प हो गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments