spot_imgspot_imgspot_img
Homeराज्यउत्तर प्रदेशऊर्जा प्रबंधन द्वारा नियमो के विपरीत ए•सी•पी•निर्धारण आदेशो पर पर्दा डालने व...

ऊर्जा प्रबंधन द्वारा नियमो के विपरीत ए•सी•पी•निर्धारण आदेशो पर पर्दा डालने व संगठन के संघर्ष कार्यक्रम को कमजोर करने की मंशा से शासन/कारपोरेशन के नीतियो का धडल्ले से उल्लंघन कर पदाधिकारियो को चिन्हित कर जानबूझकर उत्पीडन अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण :- -इं•जय प्रकाश

दिनांक 21 जुलाई,2022 लखनऊ

● ऊर्जा प्रबंधन द्वारा नियमो के विपरीत ए•सी•पी•निर्धारण किये जाने का जारी आदेशो पर पर्दा डालने एवं संगठन के घोषित संघर्ष कार्यक्रम को कमजोर करने की मंशा से शासन/कारपोरेशन के नीतियो का धडल्ले से उल्लंघन कर पदाधिकारियो को चिन्हित कर जानबूझकर उत्पीडन किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण ,राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्सं संगठन,उप्र द्वारा उप्र सरकार एवं शासन के नीतियो पर आरोप।

ऊर्जा प्रबंधन द्वारा जानबूझकर औद्यौगिक शान्ति को बिगाड़ने का पूर्ण प्रयास कर उप्र सरकार एवं शासन के नीतियो को लागू करने मे किया जा रहा है व्यवधान।*

● *प्रबंधन के तानाशाही रवैये के कारण संगठन के सदस्य आगामी 25 जुलाई,2022 प्रात:9:00 बजे से work to rule के सिद्धांत पर प्रारम्भ करेंगे बेनियम कार्य पद्धति का प्रतिकार।*

● *ऊर्जा प्रबंधन द्वारा न्यायपरक आदेश जारी न किये जाने एवं अवर अभियन्ताओ/प्रोन्नत अभियंताओ व पदाधिकारियो को चिन्हित कर किये गये उत्पीड़न को समाप्त न किये जाने की दशा मे घोषित संघर्ष कार्यक्रम दिनांक 02 अगस्त से उतरेंगे समस्त जूनियर इंजीनियर्स एवं प्रोन्नत अभियन्ता आंदोलन पर।*

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन उत्तर प्रदेश के *केंद्रीय अध्यक्ष इं जीवी पटेल एवं केन्द्रीय महासचिव इं जय प्रकाश ने बताया है कि* ऊर्जा प्रबंधन द्वारा अपनी प्रबंधकीय कमियों एवं नियमो के विपरीत जारी आदेशो पर पर्दा डालने की मन्शा तथा उपभोक्ताओं को हो रही परेशानियों से सरकार का ध्यान भटकाने के लिए अवर अभियंताओं / प्रोन्नत अभियंताओं एवं अन्य विद्युत कर्मियों के विरुद्ध लगातार मनमाने कार्यवाहिया किया जा रहा है।
विशेष रुप से कार्पोरेशन द्वारा विभिन्न प्दाधिकारियो का बड़े पैमाने पर पहले ही नियमो के विपरीत स्थानांतरण कर उत्पीड़न किये जाने के साथ *दिनांक 18/07 एवं 20/07 2022 को मध्यांचल डिस्काम स्तर से संगठन के शीर्ष पदधिकारियो को चिन्हित कर बिना किसी आधार/तथ्यो के ही अकारण अन्यत्र दूरस्थ जनपदो मे स्थानांतरण कर उत्पीड़न किये जाना* प्रबंधन द्वारा औद्यौगिक शान्ति को भंग करने का प्रयास किये जाना अत्यंत दुर्भाग्यपुर्ण है जिसका संगठन खुली भर्त्सना करता है।
उन्होने यह भी कहा कि संसाधनो के घोर अभाव मे भी यह अवर अभियन्ता/प्रोन्नत अभियन्ता संवर्ग द्वारा प्रदेश सरकार के लक्ष्यो की प्राप्ति हेतु दोगुनी मेहनत और ईमानदारी से कार्य करने के बाद भी उन्हे उप्र पावर कार्पोरेशन द्वारा पूर्व से प्राप्त हो रहे ए•सी•पी•व्यवस्था को कमतर किए जाने, *जूनियर इन्जीनियर के वेतन दीर्घा मे नान फंक्शनल ग्रेड वेतन 4800/_ को समाप्त न किये जाने* के न्यायोचित प्रकरणो पर संगठन द्वारा ऊर्जा प्रबंधन का बार-बार ध्यानाकर्षण कराये जाने के बावजूद भी संवर्ग की न्यायोचित मांगों / समस्याओं का कोई भी निराकरण नहीं किया गया ऐसे मे *न्याय न मिलने की इन परिस्थितियों में संगठन बाध्य होकर आगामी 25 जुलाई 2022 से बनियम कार्य पद्धति का विरोध प्रारम्भ कर दिनांक 02-08-2022 से घोषित अन्य ध्यानाकर्षण आंदोलन पर उतरने को बाध्य होगा।*
संगठन के *केन्द्रीय संरक्षक इं•सतनाम सिंह ने*
*माननीय मुख्यमंत्री जी माननीय ऊर्जा मंत्री जी माननीय अपर मुख्य सचिव (ऊर्जा) से प्रभावी हस्तक्षेप कर* संवर्ग को न्याय दिलाने का अनुरोध किया है जिससे ऊर्जा क्षेत्र में जारी गतिरोध से उत्पन्न औद्योगिक अशांति को समाप्त किया जाना सम्भव हो सके।
*-इं•जय प्रकाश*
केन्द्रीय महासचिव राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्सं संगठन,उप्र
📞 9452735122/9415901317

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments