*एसओजी टीम व थाना हाथरस जंक्शन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्रान्तर्गत हुई हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुये घटना में शामिल 02 हत्याभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे/निशानदेही पर 3900/- रूपये, मृतक का मोबाइल फोन व चाकू, दरांती, ईट का अध्धा(आलाकत्ल) आदि सामान बरामद ।*
दिनांक 03.12.2021 की रात्रि में थाना हाथरस जंक्शन पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के ग्राम रामपुर नई बस्ती में घर में एक व्यक्ति राकेश कुमार पुत्र स्व0 श्री लालाराम का शव पडा हुआ है । सूचना पर तत्काल थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक के शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमॉर्टम हेतु अस्पताल भिजवाया गया । डॉग स्क्वायड, फील्ड यूनिट एवं फोरेंसिक टीम द्वारा भी मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । मृतक के शव के पोस्टमार्टम में मृत्यु का कारण एंटीमॉर्टम इंजरी (चोट लगने के कारण मृत्यु) होना आया । घटना के सम्बन्ध में परिजनों की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाथरस जंक्शन पर सुसंगत धाराओ में अज्ञात अभियुक्तो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया ।
घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल द्वारा तत्काल क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया तथा एसओजी व सर्विलॉस टीम को भी लगाया गया था । जिनके कठिन परिश्रम व अथकप्रयासोपरान्त आज दिनांक 08.12.2021 को एसओजी टीम व थाना हाथरस जंक्शन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्रान्तर्गत हुई हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 02 हत्याभियुक्त सचिन कुमार एवं सोनू उर्फ गूंगा को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे/निशानदेही 3900/- रूपये, मृतक का मोबाइल फोन, 02 चाकू, दरांती, ईट का अध्धा(आलाकत्ल) आदि सामान बरामद हुआ है । अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस जंक्शन पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*पूछताछ का विवरण*- गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा जुर्म का इकबाल करते हुये पूछताछ में बताया गया कि अभियुक्त सचिन कुमार ने मृतक राकेश की मां से 02 लाख रुपये उधार लिये थे, राकेश की मां की मृत्यु के बाद मृतक राकेश कुमार दीपावली पर घर पर ग्राम रामपुर नई बस्ती रहने आ गया जो घर पर अकेले ही रह रहा था । इसके उपरान्त मृतक राकेश कुमार द्वारा अभियुक्त सचिन कुमार से उसकी मां द्वारा दिये गये पैसे बार-बार मांगने लगा । इसी बात को लेकर अभियुक्त सचिन मृतक राकेश कुमार से रंजिश मानने लगा तथा उसने सहअभियुक्त सोनू उर्फ गूंगा के साथ मिलकर मृतक राकेश को रास्ते से हटाने की योजना बनाने लगा जिससे कि उसको पैसे न देने पडे । अभियुक्त सचिन कुमार द्वारा योजनानुसार अपने सहअभियुक्त सोनू उर्फ गूंगा के साथ मौका पाकर जब मृतक राकेश कुमार घर में अकेला पाकर उसकी हत्या कर दी थी । इसके उपरान्त घर में अलमारी में रखे 12000/- रूपये चोरी कर लिये तथा मृतक के पास में पड़े सामान रिमोट, ईट, चाकू, कैची,मृतक का मोबाइल फोन आदि जिसमें मृतक का ब्लड लगा हुआ था, उसको 02 थैलियों में भरकर बाहर से घर का दरवाजा बंद कर दोनों थैलियों को अलग-अलग झाडियों में ले जाकर छिपा दिया । उसके बाद दोनो अपने अपने घर चले गये ।
गिरफ्तार अभियुक्त गण की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल व मृतक के घर से उठाया गया सामान (जो झाड़ियों में छिपाया था) बरामद कर लिया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त गणो के विस्तृत पूछताछ कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगणों के नाम व पता-*
1. सचिन कुमार पुत्र चन्द्र शेखर वाल्मीकि निवासी नई बस्ती रामपुर थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
2. सोनू उर्फ गूंगा पुत्र श्यामवीर निवासी बी0 डी0 ओ0 वाली गली कस्बा व थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस।
*बरामदगी का विवरण*
1 . 3900/- रूपये (चोरी किये हुए)
2. एक मोबाइल फोन ओपो कंपनी(चोरी किया हुआ)
3. 02 चाकू, दरांती, ईट का अध्धा(आलाकत्ल)
4. एक जोडी जूते व चप्पल( घटना के समय प्रयुक्त किये हुए )
5. रूम हीटर, कैंची, एक टीवी रिमोट, एक 25 रूपये नोट(जिस पर बैंक ऑफ मारीशस लिखा है) ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम:-*
1. श्री रितेश कुमार थानाध्यक्ष थाना हाथऱस जंक्शन जनपद हाथऱस ।
2. उ0नि0 श्री अभय कुमार शर्मा एसओजी प्रभारी हाथरस ।
3. उ0नि0 श्री नरेन्द्रपाल सिंह थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
4. है0कां0 157 संदीप राघव, एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
5. है0का0 266 जगदीश सिह थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
6. कां0 723 सचिन शर्मा, एसओजी टीम हाथरस ।
7. कां0 251 चेतन राजौरा, एसओजी टीम हाथरस ।
8.कां0 282 जुगेन्द्र सिंह, एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
9. कां0 303 सोनवीर सिंह, एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
10. कां0 रिकूं राजौरा, एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
11. का0 548 हरेन्द्र सिह थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
12. का0 701 राहुल शर्मा थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।