spot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशएसडीएम ज्योति की भाभी की एंट्री से नया मोड़, अब आलोक मौर्य...

एसडीएम ज्योति की भाभी की एंट्री से नया मोड़, अब आलोक मौर्य और उनका परिवार मुश्किल में!

Pragati Bhaarat:

बरेली में तैनात पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के विवाद में रोजाना नई बातें सामने आ रही हैं। अब ज्योति मौर्य को अपनी जेठानी का साथ मिला है। ज्योति मौर्य की जेठानी शुभ्रा मौर्य ने आलोक के परिवार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। शुभ्रा ने सोशल मीडिया पर वायरल ज्योति और आलोक की शादी के उस कार्ड को सही बताया है, जिसमें आलोक को ग्राम विकास अधिकारी लिखा गया है।

शुभ्रा ने अपने पति विनोद परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुभ्रा ने कहा है कि उनके साथ भी ज्योति मौर्य की तरह धोखाधड़ी की गई है। वह भी आलोक और उसके पूरे परिवार पर मुकदमा कराएंगी।

प्रयागराज के रहने वाले सफाईकर्मी पति आलोक मौर्य से रिश्तों में खटास के बाद पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य चर्चा में बनी हुई हैं। आलोक ने आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी ज्योति मौर्य का गाजियाबाद के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर चल रहा है।

दोनों उनकी हत्या कराने की साजिश रच रहे हैं। इसके बाद से यह हाई प्रोफाइल मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस प्रकरण को लेकर वीडियो और ऑडियो वायरल हुए। इन सबके बीच शादी का कार्ड भी वायरल हुआ, जो ज्योति और आलोक का बताया गया। इस कार्ड में आलोक मौर्य के नाम के नीचे ग्राम विकास अधिकारी लिखा हुआ था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ज्योति मौर्य की जेठानी शुभ्रा ने इस कार्ड को सही बताया। बता दें कि ज्योति ने अपने पति आलोक के खिलाफ प्रयागराज के धूमनगंज थाने में दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था।

ज्योति मौर्य बोलीं- रील और मीम्स बनाने वालों पर कराएंगी रिपोर्ट
इधर, सफाईकर्मी पति आलोक मौर्य से कानूनी विवाद के बाद तमाम तरीके के कटाक्ष और सोशल मीडिया पर हमला झेल रहीं सेमीखेड़ा शुगर मिल की जीएम ज्योति मौर्य अब एक्शन के मूड में हैं। मीडिया से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि वह निजी जीवन को लेकर टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराएंगी।

ज्योति मौर्य को लेकर इन दिनों बहल चरम पर है। देश विदेश की मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। अधिकांश लोग यह मुद्दा बना रहे हैं कि पत्नियों को शादी के बाद न पढ़ाया जाए। वहीं महिलाएं इसे पुरुष सत्ता प्रधान समाज का दकियानूसी विचार बताकर कहीं न कहीं ज्योति मौर्या के पक्ष में खड़ी दिखाई दे रही हैं।

पूर्व नौकरशाह अमिताभ ठाकुर व उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने भी आलोक मौर्य द्वारा दिए गए डायरी के पन्नों को वसूली लिस्ट बताते हुए लोकायुक्त से शिकायत की है। स्थानीय सेमीखेड़ा शुगर मिल की महाप्रबंधक ज्योति मौर्या इन विवादों से दूर अपनी नौकरी कर रही हैं।

वह मीडियासे बात करने से बचती हैं। हालांकि अब उन्होंने चुप्पी तोड़ी है। मीडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा कि जो लोग उनकी जिंदगी पर हमला कर रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments