spot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशकैलाश वर्मा लेखपाल का गुर्गा खलील उर्फ गुड्डू ने तहसील व बिजली...

कैलाश वर्मा लेखपाल का गुर्गा खलील उर्फ गुड्डू ने तहसील व बिजली विभाग मे की दलाली की हदें पार

कैलाश वर्मा लेखपाल का गुर्गा खलील उर्फ गुड्डू ने तहसील व बिजली विभाग मे की दलाली की हदें पार


विशाल भारद्वाज

लखीमपुर खीरी । नट बोर्ड कसने वाले एक मिस्त्री ने तहसील और बिजली विभाग जा जाकर विडियो बनाकर डबिंग करके विभागीय अधिकारियों पर डाल डाल कर पत्रकारिता की आड़ लेकर चला लिया गोरखधंधा देखते देखते कैलाश वर्मा लेखपाल के इस गुर्गे ने अपना साम्राज्य खड़ा कर लिया विज्ञापन के नाम पर लाखों रुपए हड़पे बीमारी का ढोंग बना बनाकर फोटो खींच कर सम्पादक को मूर्ख बनाना बाद में उनका मजाक उड़ाना इसका पेशा है तहसील में ज्यादातर लेखपाल इस जालसाज के इशारे पर नाच रहे हैं और अनेकों लेखपाल इसे आए दिन रुपए देते हैं तहसील में भोलानाथ कानूनगो की धूम्रपान करते और रिस्वत लेते हुए खबर क्या चलीं पहुंच गया भोलानाथ के पास उनकी चाटुकारिता करने चिंता न करो हम देख लेंगे आगे खबर नहीं लगेगी लोगों को मूर्ख बना पैसा ऐंठना इसका पेशा है बिजली विभाग के विरुद्ध किसी भी पेपर में खबर चली पहुंच गया उसके पास आपके विरुद्ध खबर आई मैनेज करा दे इस तरह की दलाली में सक्रिय हैं खलील शाह उर्फ गुड्डू दलाल जो खुद को बताता है पत्रकार एक ग्रुप आजाद के नाम बना सबको जोडकर बना रहा गुलाम तहसील में दलाली बिजली विभाग में दलाली बातों का जादुगर खलील उर्फ गुडडू ने इंसानियत की सारी हदें की पार एक ऐसे साफ़ सुथरी छवि के शाजिफ हुसैन जो न किसी सरकारी आफिस न चौकी थाने कहीं नहीं जाते उस कलम के जादुगर को इस खलील उर्फ गुड्डू ने कहा की व दस बीस रुपए उनसे मांगते हैं उक्त बात शाजिफ से दुध डेरी पर एक पत्रकार ने कही उस बात से शाजिफ इतना आहत हुए की उनके स्वास्थ्य पर इसका विपरीत असर हुआ उनकी छवि को इस लिए धुमिल किया जा रहा क्योंकि इन दलालों की दाल नहीं गल रही यह लोग साइकिल स्टैंड तक सीमित है तहसील के कुछ लेखपाल भी दे रहे हैं इस दलाल का साथ जो जल्दी होंगे बेनकाब क्योंकि बिजली विभाग और तहसील के लोग इस दलाल की दलाली को समझ चुके हैं कुछ इसको पत्रकार समझकर धोखा खा चुके हैं इसके विरुद्ध अपडेट चलाने के बाद काफी फ़ोन आए लोगों ने प्रसंशा की इस तरह के भ्रष्टाचारियों को बेनकाब करना जरूरी है नाम न छापने की शर्त पर नगर पालिका के एक कर्मचारी ने बताया की यह मुझसे पत्रकारिता की आड़ में मोटी रकम ले चुका हैं यही बात डूडा आफिस के कर्मचारी ने बताई बिजली विभाग में तो गिनती नहीं कितनों से रुपए ऐंठे किसी ने आवाज नहीं उठाई पवन वेग समाचार पत्र ने जब इस दलाल को बेनकाब करते हुए खबर चलाई तो लोगो का मनोबल बढ़ा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिजली चोरी खुद कर रहा है दलाल कहता है बिजली विभाग के किसी भी अधिकारी की हिम्मत नहीं जो मेरे घर आए जानकारी के अनुसार इस दलाल का एक पूरा ग्रुप है जिसमें एक पत्रकार जनपद के बड़े पत्रकार का नाम ले दलाली कर रहा है इस बात से वह प्रतिष्ठित बड़ा पत्रकार अंजान है जल्द इस ग्रुप के इस पत्रकार का काला चिट्ठा सामने आएगा किस तरह से पत्रकारिता की ऐसी तैसी हो रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments